Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में अब बहुत कम वक्त बचा है 20 नवंबर को राज्य की 288 सीटों के लिए मतदान कर मतदाता राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देगें लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं इस दौरान नेताओं की ओर बयानबाजी का भी खूब दौर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी है।
संभाजी नगर में देवेंद्र फडणवीस की दहाड़
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अपने अंदाज में ओवैसी (Owaisi) को चुनौती देते हुए कहा,सुन लो ओवैसी छत्रपति संभाजी नगर किसी का बाप भी पैदा हुआ तो अब ये नाम नहीं बदल सकता…..उन्होंने कहा,एआईएमआईएम की सभा में एक महिला ने कहा कौन संभाजी कैसे यहां का नाम संभाजी नगर हो गया?देवेंद्र फडणवीस ने कहा,संभाजी महाराज 9 साल तक अजेय रहे इसलिए हमने इस शहर का नाम उनके नाम पर रखा यह चुनाव दिखाने के लिए है 23 तारीख को संभाजी नगर भगवामय होगा अब वोट जिहाद का जवाब धर्म युद्ध से देना है।
बाला साहेब को लेकर उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोलते हुए फडणवीस ने कहा,दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने इस शहर को संभाजी नगर नाम दिया था लेकिन कुछ लोगों को अब बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहने में शर्म आती है और वह उन्हें जनाब बाल ठाकरे कहते हैं लोकसभा चुनाव में हमने देखा उनके धर्म स्थलों पर कितने बैनर-पोस्टर लगे लोगों को कसमें दिलाईं गई और कहा गया केवल एक ही काम करना है मोदी को हराना है यह सब बोलकर वोट जिहाद किया गया अब वोट जिहाद का जवाब धर्म युद्ध से देना है।
जनता को गिनाईं महायुति सरकार की उपलब्धियां
महायुति गठबंधन (Mahayuti government) सरकार के कार्यों को गिनाते हुए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा,महायुति सरकार ने केवल 8 दिनों में शहर के लिए 1600 करोड़ रुपये की पानी की पाइपलाइन योजना को मंजूरी दी है महाविकास अघाड़ी सरकार ने इस योजना को रोक दिया था लेकिन महायुति ने फिर से शुरु किया उन्होंने कहा,हम अब हर घर में पानी पहुंचाने जा रहे हैं कूड़े की समस्या हो या सड़क की समस्या हमने सबका समाधान किया है देश की सभी प्रमुख कंपनियों को संभाजीनगर में लेकर आए हैं लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ाई हैं और आगे भी संभाजीनगर में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा।
Read More: MVA के सत्ता में आने पर राज्य को क्या मिलेगा? जानिए घोषणापत्र में दी गई 5 बड़ी गारंटियां…