Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. इसी के साथ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीते दिन शिवसेना (यूबीटी) पर हमला बोलते हुए उनके चुनाव चिह्न ‘मशाल’ को लेकर तीखी टिप्पणी की.एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न जलती हुई मशाल है, जो घरों में आग लगाने और समाज में फूट डालने का प्रतीक बन गया है.
इसी कड़ी में आगे उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग आम जनता की जरूरतों को नहीं समझ सकते हैं. उन्होंने ‘लाड़की बहिन योजना’ का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग बड़े घरानों से आते हैं, उन्हें 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता का महत्व समझ नहीं आएगा.
परांडा से उम्मीदवार नहीं उतारने पर कटाक्ष
सीएम शिंदे (Eknath Shinde) यही नही रुके उन्होंने परांडा विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारने पर भी टिप्पणी की, “उन्होंने न केवल अपना चुनाव चिह्न मशाल बेच दिया, बल्कि परांडा क्षेत्र भी छोड़ दिया है. जलती मशाल क्रांति का प्रतीक नहीं है, बल्कि घरों में आग लगाने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का एक माध्यम बन गई है.” उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना (UBT) को इस क्षेत्र में अपनी हार का अंदेशा हो गया था, इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया. सीएम शिंदे ने शिवसेना के कांग्रेस के साथ गठबंधन को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस दिन अविभाजित शिवसेना ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया, वह दिन शिवसेना के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण था। इसी कारण से उन्होंने विद्रोह का रास्ता चुना और तानाजी सावंत जैसे नेता उनके साथ आ गए.
कांग्रेस पर भाजपा नेता का आरोप
महाराष्ट्र (Maharashtra) भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब 1947 से पहले की मुस्लिम लीग की तरह बन गई है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को धर्म के नाम पर भड़काने और उनकी सभी मांगें पूरी करने का वादा कर रही है. सोमैया ने कहा कि भाजपा घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में जागरूक करेगी. उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे.”
महा विकास आघाड़ी की गारंटी पर केंद्रीय मंत्री का बयान
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने महा विकास आघाड़ी की पांच गारंटियों को झूठे वादे बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की गारंटी पर भरोसा करना सही नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों में अपने चुनावी वादों को लागू नहीं किया. जी किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी सिर्फ झूठे वादे हैं, जो चुनावों के दौरान किए जाते हैं लेकिन उन्हें सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है.
सभी दलों में चुनावी सरगर्मियां तेज
आपको बता दे कि, महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. जहां एक तरफ सीएम शिंदे ने शिवसेना (UBT) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, वहीं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों और महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की गारंटियों को भी झूठा करार दिया. सभी दल एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए जनता को अपनी-अपनी योजनाओं और वादों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
Read More: Bhool Bhulaiyaa 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छाई