Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देशभर के 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनावों ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होंगे, जहां महायुति (भाजपा और सहयोगी दल) का सामना एमवीए (Maha Vikas Aghadi) से है. इस चुनावी माहौल में सभी पार्टियां आक्रामक हो चुकी हैं और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है.
Read More: Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा ? जानिए इस पावन पर्व का महत्व और पूजा विधि…
मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस को दी नसीहत
बताते चले कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने महाराष्ट्र कांग्रेस को हिदायत देते हुए कहा कि वे बिना बजट की स्थिति को समझे गारंटी घोषणाओं से बचें. उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजटीय क्षमता के अनुसार ही वादे किए जाने चाहिए, अन्यथा इससे राज्य की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है और भविष्य में जनता का असंतोष बढ़ सकता है. मल्लिकार्जुन खरगे का मानना है कि अगर विकास कार्यों के लिए धन नहीं होगा तो सरकार पर जनता का भरोसा टूट सकता है.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर रविशंकर प्रसाद की टिप्पणी
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि वे बिना बजट प्रावधान के घोषणाएं करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर ऐसे वादे करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जाता. उन्होंने कर्नाटक के चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने वहां पांच गारंटी की घोषणा की थी, लेकिन अब वे मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने पर विचार कर रहे हैं. प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जनता को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला पर संजय राउत की टिप्पणी
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रश्मि शुक्ला पर इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद क्या उनसे निष्पक्ष चुनाव कराने की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले की भी आलोचना की जिसमें पुलिस प्रमुख के स्थानांतरण के अधिकार को लेकर बहस हुई थी. संजय राउत का मानना है कि राज्य में पुलिस का दबाव चुनावों को प्रभावित कर सकता है.
प्रियंका चतुर्वेदी का आरोप
शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने महायुति के कुछ विधायकों पर संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की संपत्ति में 2019 से 2024 तक 50 से 100 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है. उनका कहना है कि इन विधायकों ने अपने निजी लाभ के लिए फैसले लिए हैं और यह महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों के हितों के खिलाफ है.इस चुनावी माहौल में जहां एक ओर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) पुलिस प्रशासन और विधायकों के हितों पर सवाल उठा रही है.