Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में किन्नरों को लेकर एक मामला सामने आया है जिसमें स्थानीय लोगों और सड़क पर राहगीर ने किन्नरों के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाया है.राहगीरों ने बताया कि,किन्नर आए दिन सड़कों पर चलने वाले लोगों को परेशान करते हैं और उनसे अश्लील इशारा करते हैं इसके कारण लोगों को परेशानी होती है अगर कोई उनकी इन हरकतों का विरोध करता है किन्नर राहगीरों से गाली-गलौज भी करते हैं।
Read More: Maharashtra:“राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद कर रही BJP”उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अब्दाली
पुलिस ने की गिरफ्तारी
महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस के पास शिकायत आई थी कि,इलाके में कई सार्वजनिक स्थानों पर किन्नर उपद्रव मचा रहे हैं और राहगीरों को अश्लील इशारे करते हैं….स्थानीय लोगों द्वारा आरोप के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब दो दर्जन किन्नरों को गिरफ्तार किया है.एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि,ये कार्रवाई AHTC की टीम ने शिकायत मिलने के बाद की है.किन्नरों ने स्थानीय लोगो को बहुत परेशान किया और उनका विरोध करने पर गाली गलौज भी करी।
स्थानीय लोगो ने की थी शिकायत
पुलिस को स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायतें मिली थी कि,ट्रांसजेंडर राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे करते हैं और नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में शांति भंग करते हैं.इसके बाद ये मामला नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) के पास चला गया.इस विशेष यूनिट ने पूरे मामले की तफ्तीश की और फिर आगे की कार्रवाई के लिए 3 टीमें बनाईं.
उनके प्लान के मुताबिक 30 जुलाई को AHTC ने नवी मुंबई के उरण फाटा,जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की और 21 किन्नरों को गिरफ्तार किया….लोगों का कहना ये भी है कि,अगर कोई उनसे बहस करें तो वो गंदी-गंदी गालियां देने लगते थे इसलिए कोई भी उनके मुँह नहीं लगता था बीच सड़क पर किन्नर उपद्रव करते थे जिससे लोगों की शांति भंग हो रही थी।
Read More: Lucknow में ‘अल्पसंख्यक महापंचायत’ का आयोजन,कई जिलों के मुस्लिम धर्मगुरुओं-उलेमाओं ने की शिरकत
इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं
इस तरह का ये पहला मामला नहीं है जब मुंबई में ट्रांसजेंडरों ने हंगामा और अश्लील हरकतें की हैं….इससे पहले भी यहां कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं.इस मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि,उन्होंने 21 किन्नरों को गिरफ्तार किया है जिसमें से जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से 6 और उरण फाटा से 3 ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लिया गया….फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Read More: भारी तादाद में अमीर भारतीय छोड़ रहे भारत!Congress ने आंकड़ा जारी कर सरकार को घेरा