Maharashtra Cabinet Expansion:महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है।नागपुर में शाम को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं ऐसे में सभी की नजरें महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों की लिस्ट को लेकर टिकी हुई हैं।सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सरकार में बीजेपी कोटे से 20 मंत्री,शिवसेना से 10 से 11 मंत्री और एनसीपी से 9-10 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
Read more : Maharashtra में MVA से अलग हुई सपा,अबू आजमी का ऐलान….सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बनी बड़ी वजह
महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज
भारतीय जनता पार्टी के कोटे से जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें पंकजा मुंडे,नीतेश राणे,गिरीश महाजन,महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,आशीष सेलार,राधा कृष्ण विखे पाटिल,रविंद्र चौहान और मंगल प्रभात लोढ़ा का नाम शामिल है।बताया जा रहा है कि,देवेंद्र फडणवीस कोटे में पार्टी इस बार कई युवा विधायकों को मंत्री बनने का मौका दे सकती है इसके अलावा कुछ पुराने चेहरे भी हैं जो सरकार में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाते फिर दिखाई देंगे।
Read more : Maharashtra के डिप्टी सीएम Ajit Pawar को बड़ी राहत, आयकर विभाग ने 1 हजार करोड़ संपत्ति मामले में दी क्लीनचिट
अहम मंत्रालयों पर टिकी सहयोगी दलों की नजरें
महाराष्ट्र में इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दिनों तक सस्पेंस जारी रहा बीजेपी हाईकमान की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया इसके बाद सहयोगी एनसीपी और शिवसेना की सर्वसम्मति से सभी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर राजी हो गए।एनसीपी और शिवसेना दोनों की ओर से महाराष्ट्र सरकार में अहम मंत्रालयों की मांग की गई गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की मांग एनसीपी और शिवसेना दोनों की ओर से की गई ऐसे में अब देखना होगा कि,इन दो अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी बीजेपी अपने पास रखती है या फिर एनसीपी और शिवसेना में से किसी एक को सौंपती है।
Read more : Devendra Fadnavis ने दिया बड़ा बयान, Maharashtra में फिर से बिखरेगा सत्ता का खेल?
एनसीपी और शिवसेना से कई विधायक बन सकते हैं मंत्री
मंत्री पद की शपथ के लिए एनीसीपी से अदिति तटकरे,दत्तमामा भरणे,हसन मुश्रीफ,नरहरी झिरवाल और बाबासाहेब पाटिल का नाम चर्चा में है।शिवसेना की ओर से जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें उदय सामंत गुलाबराव पाटिल,दादा भुसे,शंभुराज देसाई,योगेश कदम,भरत गोगवले,प्रताप सरनाईक,आशीष जौस्वाल,कदाचित संजय राठौर,प्रकाश आबिटकर,संजय शिरसाट और भरत गोगलवेंची माहित को मंत्री बनाया जा सकता है।