Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की एक महिला IAS इन दिनों खूब चर्चा में हैं।ये अधिकारी पुणे में तैनात ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर हैं। इन पर आरोप है कि पूजा खेडकर ने दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का प्रमाण पत्र जमा करके यूपीएससी परीक्षा में हिस्सा लिया था। इन सब विवाद के बीच पूजा खेडकर को महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया गया है। LBSNAA द्वारा पत्र में लिखकर पूजा को वापस बुलाया गया है।राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 23 जुलाई तक LBSNAA में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Read more :अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार,जानें कौन है आरोपी?
23 जुलाई तक एकेडमी में शामिल होने का निर्देश
LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, ‘आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है। अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है। एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है। आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है।’
आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए बुलाया गया LBSNAA
अधिकारी ने बताया कि अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है।महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अकादमी ने खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें तुरंत वापस बुला लिया है।
Read more :वाइन शॉप जाने की जरूरत नहीं,घर पर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की,इन शहरों से शुरुआत..
‘मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर फरार’
महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे ने अपने आदेश में कहा है कि डॉ. पूजा मनोरमा खेडकर को ट्रेनिंग से मुक्त किया जा रहा है। इस पत्र में पूजा खेडकर को मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके लिए 23 जुलाई से की डेडलाइन निर्धारित की गई है। गद्रे ने यह पत्र पूजा खेडकर को लिखा है इसमें कहा गया है कि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी वापस भेजा जा रहा है। पूजा खेडकर पहली बार तब विवादों में आई थीं।
जब उन्होंने पुणे में ट्रेनिंग पर भेजे जाने के दौरान वीआईपी डिमांड की थीं। इसके बाद उनको लेकर विवाद खड़ा हुआ था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो खुलासा हुआ कि उन्होंने गलत मेडिकल सर्टिफिकेट दिया है। इसके बाद उनके ओबीसी क्रीमी लेयर के सर्टिफिकेट पर भी सवाल खड़े हुए थे। गन लहराने के मामले में पूजा खेडकर की मां के खिलाफ एफआईआर हुई है। उनकी मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर फरार बताए जा रहे हैं।