Maharashtra Election News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने संभावित उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) ने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी लेकिन कुछ सीटों को लेकर अभी भी कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी (शरद पवार) के बीच पेंच फंसा हुआ है जिसके चलते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं।
उद्धव ठाकरे ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
बताया जा रहा है कि,उद्धव ठाकरे दूसरी लिस्ट में जिन 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है उसमें वह सीट भी शामिल है जहां कांग्रेस पार्टी अपना दावा कर रही है। महाराष्ट्र की बायकुला सीट से उद्धव ठाकरे ने मनोज जमसुतकर को चुनावी मैदान में उतारा है जहां कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार उतारने की बात कही थी। आपको यहां बता दें कि,महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी लेकिन उससे पहले राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चाओं और बैठकों का दौर लगातार जारी है।
Read more: Gurugram News: गुरुग्राम में घर में लगी भीषण आग, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत
वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे लड़ेंगे चुनाव
वहीं वर्ली सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के सामने एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओर से मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिसके बाद वर्ली सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद जताई जा रही है। शिवसेना यूबीटी ने दूसरी लिस्ट में जिन 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया है उसमें धुले शहर सीट से अनिल गोटे को चुनावी मैदान में उतारा है।
चोपड़ा (आज) से राजू तडवी,जलगांव शहर से जयश्री सुनील महाजन,बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयसवाल,हिंगोली विधानसभा सीट से रूपाली राजेश पाटिल,परतुर सीट से आसाराम बोराडे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे,वडाला से श्रद्धा श्रीधर जाधव,शिवडी से अजय चौधरी,बायकुला से मनोज जामसुतकर,श्रीगोंडा विधानसभा सीट से अनुराधा राजेंद्र नागवाडे और कंकावली सीट से संदेश भास्कर पारकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Read more: Maharashtra Election 2024: अबू आजमी के बयान पर मचा बवाल, कहा-“8 मुस्लिम MLA हो तो किसी की…”
शिवसेना (यूबीटी) ने 80 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
इससे पहले शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी ने अपनी पहली लिस्ट में सांसद संजय राउत के भाई और विक्रोली से मौजूदा विधायक सुनील राउत को फिर से विक्रोली से प्रत्याशी बनाया है पार्टी ने उस्मानाबाद से विधायक कैलास पाटिल को इस बार धाराशिव विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।शिवसेना यूबीटी ने पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी इसके बाद अब 15 और उम्मीदवार उतार कर कुल 80 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए हैं महाविकास अघाड़ी का 85+85+85 का फॉर्मूला तय है जिसके बाद उद्धव ठाकरे अभी 5 और सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं।
Read more: Bulandshahr: कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, बुलंदशहर MP/MLA अदालत ने किया तलब…अब आखिरी नोटिस जारी