Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद महायुति और महाअघाड़ी गठबंधन (Mahayuti and Maha Aghadi alliance) में सीटों को लेकर मंथन तेज हो गया है। माना जा रहा है कि,सीटों को लेकर महायुति में अब आखिरी दौर की बात चल रही है बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में बीजेपी,शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) भी शामिल रहें।
महायुति गठबंधन में 260 सीटों पर बनी सहमति
सूत्रों के मुताबिक राज्य की 288 में से 260 सीटों पर गठबंधन में फाइनल बातचीत लगभग तय हो गई है जबकि 28 सीटों को लेकर अभी भी बीजेपी,शिवसेना और एनसीपी के बीच कश्मकश चल रही है। आपको बता दें कि,महायुति गठबंधन में सबसे अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास हैं 2019 के चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 105 सीटें जीती थी जिसको देखते हुए इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है।
28 सीटों पर सभी दलों में दावों का दौर जारी
अमित शाह के साथ करीब 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली बैठक में चुनाव से पहले 288 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन में बातचीत का दौर चला जिसके बाद यह पता चला कि,260 सीटों में से बीजेपी के लिए 142 सीटें तय हुई है जबकि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के लिए 66 और अजित पवार की एनसीपी के लिए 52 सीटें तय की जा चुकी हैं लेकिन पेंच 28 सीटों को लेकर अभी भी फंसा हुआ जिस पर तीनों ही दल अपनी-अपनी दावेदारी कहने की बात कर रहे हैं।
महाविकास अघाड़ी में सीटों के लिए फंसा पेंच
आपको बता दें कि,भाजपा के अलावा शिवसेना और एनसीपी भी चाहती है कि,जीतने के बाद सरकार में उनकी स्थिति मजबूत रहे इसलिए तीनों दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश में जुटे हैं। उधर महाविकास अघाड़ी भी इन दिनों सीटों को लकर खूब मंथन कर रही है शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि,महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की वजह से सीटें फाइनल नहीं हो पा रही हैं इसके लिए अब वह कांग्रेस हाईकमान से सीधे बात करेंगे।संजय राउत का मानना है कि,महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता सीटों को लेकर फैसला लेने में सक्षम नहीं है इसलिए वह खुद इसके लिए राहुल गांधी से बात करेंगे।
Read more: Bahraich Violence: मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 30 घरों पर गरजेगा बुलडोजर, मकान खाली करने लगे लोग
20 नवंबर को 288 सीटों पर होगा मतदान
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होने हैं जबकि 23 नवंबर को एकसाथ महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन इसकी तस्वीर 23 नवंबर को नतीजे आने के साथ साफ हो जाएगी।