Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और फैशन डिजाइनर शाइना एनसी (Shaina NC) ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल होकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. पार्टी ने उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जहां उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन पटेल खड़े होंगे. शाइना ने अपने इस नए राजनीतिक सफर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया और मुंबईकरों की सेवा करने का संकल्प लिया है.
फैशन इंडस्ट्री में अनोखी पहचान
बताते चले कि, शाइना एनसी (Shaina NC) का पूरा नाम शाइना नाना चुडासमा है और वह एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर हैं. भारतीय फैशन इंडस्ट्री में उनका विशेष स्थान है और उन्हें ‘Queen of Drapes’ के नाम से भी जाना जाता है. शाइना 54 अलग-अलग तरीकों से साड़ी पहनने की कला के लिए मशहूर हैं. इसके साथ ही उनके नाम सबसे तेजी से साड़ी पहनने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. शाइना का फैशन की दुनिया से राजनीति में कदम रखना उनके असाधारण व्यक्तित्व को दर्शाता है. उन्होंने 2004 में राजनीति में प्रवेश किया और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
सामाजिक कार्यों में शाइना की भूमिका
शाइना नाना चुडासमा का परिवार समाज सेवा में सक्रिय रहा है. वह मुंबई के पूर्व मेयर नाना चुडासमा की बेटी हैं, जो अपने समय में समाज सेवा के कार्यों में भी शामिल थे. शाइना ‘आई लव मुंबई’ और ‘जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन’ नामक दो एनजीओ के माध्यम से समाज कल्याण के विभिन्न कार्यों में संलग्न रहती हैं. इसके अलावा, वह कई चैरिटी फैशन शो आयोजित करती हैं, जिनसे एकत्रित राशि समाजसेवा के कामों में लगाई जाती है.
शैक्षणिक और निजी जीवन
शाइना (Shaina NC) ने 1989 में मुंबई के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने जेवियर्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा हासिल किया. शाइना की शादी मनीष मुनोत से हुई है, जो एक मारवाड़ी जैन समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
लोगों की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया
शिवसेना में शामिल होने के बाद शाइना (Shaina NC) ने अपने चुनावी क्षेत्र मुंबादेवी (Mumbadevi) में लोगों की समस्याओं को दूर करने और सेवा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा साउथ मुंबई में रही हूं और इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भली-भांति समझती हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने इलाके की सेवा करने का अवसर मिला है.” आपोक बता दे कि. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में शाइना एनसी के शिवसेना में शामिल होने के फैसले ने चुनावी समीकरणों में बदलाव की संभावना बढ़ा दी है.
Read More: देशभर में Dhanteras की धूम…जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खरीदारी के लाभ..