Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं। चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। बीजेपी के कद्दावर नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम इस सूची में शामिल हैं।
Read more: Delhi Blast: CRPF स्कूल के पास धमाके की गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट,NIA करेगी जांच
सीट बंटवारे पर बनी सहमति
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग का समझौता भी अंतिम दौर में पहुंच गया है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है।
Read more: Baramulla Encounter: सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी हुए गिरफ्तार
किसे कितनी सीटें?
पहले खबरें थीं कि बीजेपी 155 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शिवसेना 78 सीटों पर और एनसीपी 55 सीटों पर। हालांकि, अब कुछ सीटों पर मामूली पेंच बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही सुलझाया जाएगा। हालांकि 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। छोटे दलों के लिए भी कुछ सीटें बीजेपी अपने हिस्से से देने पर सहमत हो गई है।
मनसे के अमित ठाकरे भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है। खबर है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी चुनाव में उतारा जा सकता है। उन्हें मुंबई की माहिम या भांडुप पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हो रही है। माहिम सीट फिलहाल एकनाथ शिंदे के पास है, जबकि भांडुप सीट उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के पास है।
महाविकास अघाड़ी भी तैयारियों में जुटी
विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी भी सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि 288 में से 200 सीटों पर तीनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है। उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र के चुनाव पर कोई असर न होने की बात भी कही। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन दोनों ही अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन चुनावों में किसे जनता का समर्थन मिलता है।