Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के नामांकन का आज आखिरी दिन है. महायुति और महाविकास आघाडी के भीतर सीटों को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चौथी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में दो नाम शामिल हैं: मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता (Narendra Mehta) और उमरेड सीट से सुधीर पारवे (Sudhir Parve) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन की अंतिम तारीख
बताते चले कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज (29 अक्टूबर) है, लेकिन महाविकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन अब तक सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सके हैं. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल भी शामिल हैं. दूसरी ओर, महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और अन्य छोटे दल शामिल हैं.
महायुति के उम्मीदवारों की स्थिति
महायुति (Mahayuti) ने अब तक 288 में से 281 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इस सूची में बीजेपी 148 सीटों पर, शिवसेना 78 पर, अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी 49 पर और अन्य सहयोगी दल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) कलिना से उम्मीदवार उतारेगी, युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से चुनाव लड़ेगी, और राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसके अलावा, जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहुवाड़ी, जनसुराज्य पक्ष हाथकणंगले, और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी शिरोल से चुनाव में उतरेंगी। महायुति को अब भी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है.
महाविकास अघाड़ी ने अब तक कितने सीटों पर प्रत्याशी उतारे ?
वहीं, महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने अब तक 265 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने 102 सीटों पर और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने 84 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. शरद पवार गुट की एनसीपी ने 82 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. महा विकास अघाड़ी को अब भी 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. इस बीच, शरद पवार गुट ने नागपुर की काटोल सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले इस सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को टिकट दिया गया था, लेकिन अब उनका नाम हटा कर उनके बेटे सलील देशमुख को काटोल से उम्मीदवार बनाया गया है.
चुनावी रणनीतियों पर सभी की नजरें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) की तैयारियों में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी दोनों ही दलों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणाओं में तेजी आ रही है. जबकि बीजेपी अपनी चौथी लिस्ट जारी कर चुकी है, वहीं महा विकास अघाड़ी अब भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. आगामी चुनावों में इन दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों की स्थिति और चुनावी रणनीतियों पर सभी की नजरें रहेंगी.