Maharashtra BJP Candidates List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए बिगुल बज चुका है. सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इस सूची में कई प्रमुख विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनसे पार्टी को बड़ी उम्मीदें हैं.
धुले और नासिक मध्य से प्रत्याशियों की घोषणा
बताते चले कि बीजेपी ने इस बार धुले विधानसभा सीट से राम भदाणे को उम्मीदवार बनाया है, वहीं नासिक मध्य सीट (Nashik Central seat) से देवयानी सुहास फरांदे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इन प्रत्याशियों का चयन क्षेत्रीय मजबूती और जीत की संभावना को ध्यान में रखकर किया गया है. इस सूची में अकोला पश्चिम विधानसभा सीट से विजय कमलकिशोर अग्रवाल का नाम शामिल है. इस सीट पर पार्टी को विजय अग्रवाल से जीत की उम्मीद है. इससे पहले बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी, जिससे अब तक कुल 121 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.
पहली सूची में कई महत्वपूर्ण नाम
आपको बता दे कि हाल ही में जारी हुई बीजेपी की पहली सूची में 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे. इस सूची में पार्टी ने अशोक चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसके साथ ही, मुंबई के मौजूदा कई विधायकों को पार्टी ने दोबारा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से टिकट दिया गया है, वहीं राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने इस सीट से अपने नामांकन दाखिल भी कर दिया है, जिससे पार्टी में उनका कद और बढ़ा हुआ नजर आता है.
महायुति बनाम एमवीए गठबंधन की टक्कर
महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में वर्तमान में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं. इस गठबंधन में शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरद पवार गुट) हैं.
2019 में कैसा रहा चुनावी प्रदर्शन ?
पहले चुनाव की बात करें तो साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 105 सीटों पर जीत हासिल कर पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस बार भी पार्टी को अच्छे परिणाम की उम्मीद है, और इसके लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का चयन सोच-समझकर किया है.
Read More: Rajkot Bomb Threat: राजकोट के 10 प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क