प्रयागराज संवाददाता: आशीष भट्ट
Mukhtar Ansari Death: भजन गायक “जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे फेम ” कन्हैया मित्तल ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर तंज कसा है। कन्हैया मित्तल ने कहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत पर शौक नहीं मनाया जाना चाहिए। प्रयागराज में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि गैंगस्टर और माफिया के नाम के आगे स्वर्गवासी शब्द लिखना बंद होना चाहिए। माफिया के खात्मे पर उनका कहना है कि ऐसा निरंतर होते रहना चाहिए।
read more: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का हुआ ऐलान,RJD को 26 और कांग्रेस को मिली 9 सीट
मौत पर सियासत का सिलसिला तेज
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत के बाद जहां उसकी मौत पर सियासत का सिलसिला तेज हो गया है. वहीं अलग-अलग क्षेत्र के सेलेब्रिटी ने भी इसे लेकर अपनी-अपनी बात कहनी शुरू कर दी है। भजन सम्राट और “वो राम को लाए हैं ..” फेम कन्हैया मित्तल ने तो मुख्तार अंसारी की मौत पर यहां तक कह दिया है कि गैंगस्टर की मौत पर शौक नहीं मनाया जाना चाहिए। अपनी बात का स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा है कि अगर संतों के शरीर त्याग करने पर स्वर्गवासी लिखा जाता है और गैंगस्टर और माफिया के मौत पर भी स्वर्गवासी लिखा जाएगा तो संत और गैंगस्टर मेंअंतर क्या रह जायेगा।
‘माफियाओं की कमर तोड़ने की बात होती रहनी चाहिए’
प्रयागराज में श्री श्याम युवा वॉलिंटियर्स के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कन्हैया मित्तल का कहना है कि यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिलने की जो बात चली है यह होते रहना चाहिए। माफियाओं की कमर तोड़ने की बात होती रहनी चाहिए। क्योंकि जो किसी को जीना नही देना चाहते उन्हे भी जीने का हक नही है।
read more: Bombay HC ने रेप के आरोपी को दी जमानत, जानिए पूरा मामला?