Mafia Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. जेल में ही अचानक से तबीयत बिगड़ने की वजह से उनको जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर उनकी हालत काफी गंभीर बताई गई. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. मुख्तार के इलाज के लिए 9 डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी, लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
read more: फिर से माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबियत, मेडिकल कॉलेज में भर्ती…
कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई मौत
बता दे कि बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. जिसमें कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत बताई गई है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. आज सुबह बांदा के मेडिकल कॉलेज में स्थित मोर्चरी हाउस में मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.बीती रात करीब 10 बजे के आसपास मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बुलेटिन जारी किया गया.
पैतृक आवास पर लगी लोगों की भीड़
माफिया मुख्तार अंसारी के निधन की खबर सुनते ही उनके पैतृक आवास गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में रात से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. मुख्तार के रिश्तेदार भी वहां पहुंचने लगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो.
read more: 28 साल पुराने मामले में पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को 20 साल जेल की सजा