Madhavi Raje Scindia:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है.केंद्रीय मंत्री की मां पिछले काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था.राजमाता सिंधिया ने आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर अंतिम सांस ली वो 70 साल की थी और पिछले 3 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.पिछले कुछ दिनों से वो वेंटिलेटर पर थी,उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्वालियर सुबह 11 बजे किया जाएगा.उनके अंतिम संस्कार में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
Read More:भारत में चुनाव की विदेशों में चर्चा,पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति ने कहा ‘फिर PM बनेंगे नरेंद्र मोदी’
दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
माधवी राजे सिंधिया पिछले 3 महीने से निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से पीड़ित थी उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था.पिछले दिनों तीसरे चरण के मतदान से पहले उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था.बताया जा रहा है निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं.जहां 7 मई को तीसरे चरण के मतदान में वोटिंग हो चुकी है.मां के दिल्ली में भर्ती होने के कारण केंद्रीय मंत्री का चुनाव प्रचार के बीच भी लगातार दिल्ली आना-जाना लगा रहा था।
Read More:चुनाव ड्यूटी के बाद महिला एएसआई व कांस्टेबल गायब, दोनों सस्पेंड,दिल्ली में की शादी!
CM मोहन यादव ने जताया दु:ख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है.सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा….भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ…मां जीवन का आधार होती हैं इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है.बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को ये गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी माधवी राजे सिंधिया के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Read More:वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला नहीं दाखिल कर सके नामांकन,प्रशासन पर लगाया आरोप
नेपाल राजघराने से था ताल्लुक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजघराने की माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर से मातम की लहर छा गई है.ग्वालियर स्थित महल में राजे सिंधिया के निधन से सन्नाटा पसर गया है.हालांकि ग्वालियर राजघराने की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी अब तक नहीं दी गई है.आपको बता दें कि,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल राजघराने की बेटी थी उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे जो राणा वंश के मुखिया भी रहे थे।
1966 में माधवराव सिंधिया से हुआ था विवाह
1966 में माधवराव सिंधिया के साथ माधवी राजे सिंधिया का विवाह हुआ था.उनके पति माधव राव सिंधिया का निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था.इसके बाद सिंधिया राजघराने की विरासत ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधों पर आ गई मार्च 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का निर्णय लिया था उस वक्त उनकी पत्नी बच्चों समेत सबसे ज्यादा समर्थन उनकी मां माधवी राजे सिंधिया ने किया था।