Lucknow News: लखनऊ में नौ प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मेल के जरिए दी गई इस धमकी के बाद राजधानी की सुरक्षा एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। धमकी के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया।
“55 हजार डॉलर दो, वरना बम से उड़ा दूंगा”
ईमेल भेजने वाले ने धमकी भरे अंदाज में होटल प्रबंधन से 55 हजार डॉलर (लगभग 45.6 लाख रुपये) की मांग की। मेल में उसने कहा कि होटलों के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं और यदि उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी होटलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही, किसी भी प्रयास में बम निष्क्रिय करने की कोशिश करने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
प्रमुख होटलों में सुरक्षा कड़ी
होटलों को मिले इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फौरन होटलों में पहुंचीं। पुलिस ने क्लार्क अवध, फार्च्यून, पिकैडली, लेमन ट्री, मैरिएट, कंफर्ट विस्टा, कासा, दयाल गेटवे, ताज और सरका होटल सहित सभी होटलों को कड़ी सुरक्षा घेरे में लिया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने प्रवेश द्वार से लेकर होटल के प्रत्येक कमरे तक गहन तलाशी ली। इस तलाशी में डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमों को भी शामिल किया गया, जिन्होंने होटलों के हर हिस्से में गहन जांच की।
पांच घंटे तक चला तलाशी अभियान
सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान करीब पांच घंटे तक चला। पुलिस ने किसी भी गेस्ट को परेशान किए बिना सभी होटलों की बारीकी से जांच की। प्रत्येक होटल के रजिस्टर की जांच की गई और वहां ठहरे मेहमानों का ब्यौरा भी लिया गया। कड़ी तलाशी के बाद जब किसी होटल में कोई विस्फोटक नहीं मिला, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
दीपावली से पहले धमकी से मची अफरा-तफरी
दीपावली के चार दिन पहले ऐसी धमकी मिलने से शहर में दहशत फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत सभी होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। होटल प्रबंधकों, कर्मचारियों और मालिकों को पुलिस ने विशेष हिदायत दी कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।
ईमेल में “एडम लांजा” नाम का इस्तेमाल
ईमेल भेजने वाले ने खुद को “एडम लांजा” बताते हुए मेल भेजा, जिसे Sandyhookchildkilling@outlook.com आईडी से भेजा गया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमकी के पीछे कौन है और इसके वास्तविक मकसद क्या हो सकते हैं। वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बम धमकी से जुड़ी अफवाहों को रोकने के लिए कड़ी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एयरलाइनों को इस प्रकार की धमकी भरे संदेशों के प्रसार पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है।
सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए सख्ती
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसी फर्जी धमकियों की रोकथाम में जिम्मेदारी निभाने के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फॉरवर्डिंग और री-पोस्टिंग के विकल्पों के कारण झूठी बम धमकियों का प्रसार तेजी से फैल सकता है, जिससे सुरक्षा में चूक की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सरकार ने सोशल मीडिया से इस तरह के संदेशों के प्रसार पर नियंत्रण रखने की सख्त चेतावनी दी है।
राजधानी में आए इस धमकी भरे ईमेल ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हर संभावित खतरे का सामना करने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। राजधानी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, और सभी होटलों और गेस्ट हाउस में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।