Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है। अभी मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कटेंगें तो बटेंगे’ नारे वाला पोस्टर लगाए जाने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी। विधानसभा उपचुनाव (By-elections) से पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति को धार देने की शुरुआत कर दी है। उसके बाद एक नया पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। लखनऊ (Lucknow) में सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन पोस्टरों के माध्यम से अखिलेश यादव को ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ के रूप में पेश किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर 2027 विधानसभा चुनाव की तरफ इशारा कर रहा है।
अखिलेश यादव का ‘जन्मदिन’ पर पोस्टर से दी बधाई
गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ता हर साल 23 अक्टूबर को अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते हैं, हालांकि उनका वास्तविक जन्मदिन एक जुलाई को होता है। इस साल भी, सपा समर्थकों ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर जन्मदिन की बधाई देते हुए विशेष पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों पर संस्कृत में लिखा गया है, “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि।” इसका हिंदी में अनुवाद होता है: “तुम बढ़ते हुए 100 वर्ष जियो, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा हो, हम सभी तुम्हारे लिए यही प्रार्थना करते हैं।”
इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता जयराम पांडे ने संत कबीर नगर की मेहंदावल सीट से लगवाया है, जो टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं। पोस्टर पर शुभकामनाओं के साथ लिखा गया है: “सत्ताईस का सत्ताधीश,” जो 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
Read more: UP News: बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा: ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई कर रहे टीआरपी की जुगलबंदी’
कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश?
पोस्टर पर लिखे गए इस वाक्य ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। “24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश” इस वाक्य के माध्यम से सपा समर्थकों ने संकेत दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अब सपा की नजर 2027 के विधानसभा चुनाव पर है। इस नारे के जरिए यह भी संदेश दिया गया है कि अखिलेश यादव को 2024 में जनता का समर्थन प्राप्त हुआ और अब वह 2027 में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं।
पहले भी लग चुके हैं ऐसे पोस्टर
अखिलेश यादव को लेकर इस तरह के पोस्टर पहले भी लगाए जा चुके हैं। एक जुलाई को उनके जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को “भावी प्रधानमंत्री” के रूप में पेश किया था। उस समय पोस्टर पर लिखा गया था, “प्रधानमंत्री अखिलेश यादव, आपके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिलेगी।” उस पोस्टर ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी थीं।
2027 की तैयारी में जुटी सपा
सपा का यह पोस्टर वार दर्शाता है कि पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। अखिलेश यादव को ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ के रूप में पेश करके पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सपा प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह भी साफ है कि सपा के नेता और कार्यकर्ता, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में जनता के सामने पेश करना चाहते हैं।
Read more: Paytm: पेटीएम को मिली बड़ी राहत, NPCI नए UPI यूजर्स जोड़ने की दी मंजूरी, RBI ने लगाया था बैन
अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता
अखिलेश यादव का राजनीतिक कद लगातार बढ़ता जा रहा है और यह पोस्टर अभियान इस बात का स्पष्ट संकेत है। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता, अखिलेश यादव को जनता के सामने एक मजबूत और विश्वसनीय विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं। खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन किस तरह रहेगा, इस पर सभी की नजरें हैं। अब देखना यह है कि आने वाले चुनावी मौसम में सपा की यह रणनीति कितनी कारगर साबित होती है।