Lucknow: देश में महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराध ने सभी को झकझोर कर दिया है. महिला सुरक्षा इस गंभीर मुद्दा बना हुआ है. अपारधी महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे है. कभी किसी बुजुर्ग महिला..तो कभी डॉक्टर ..कभी टीचर इन हैवानों की हैवानियत का शिकार हो रही है. ..लेकिन अब इन हैवानों ने मासूम बच्चियों को भी अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के गुंड़बा स्थित गायत्रीपुरम में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है…जहां पर एक एक प्राइवेट स्कूल की वैन के चालक ने एलकेजी में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत की है. आरोपी ड्राइवर ने बच्ची को स्कूल ले जाते समय असंवैधानिक तरीके से छूकर उसे घबराहट में डाल दिया. बच्ची ने घर पहुंचते ही अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर माता-पिता दंग रह गए.
परिजनों ने मामला दर्ज कराया
बताते चले कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, बच्ची के माता-पिता तुरंत थाने पहुंचे और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी वैन चालक को तत्परता से गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
बढ़ती आपराधिक घटनाएं और समाज की चिंता
आपको बता दे कि देशभर में बलात्कार और गैंगरेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि अब अपराधी मासूम बच्चियों को भी निशाना बनाने लगे हैं. पहले प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाली लड़कियों को ही इन अपराधों का शिकार होना पड़ता था, लेकिन अब एलकेजी जैसे छोटे बच्चों तक को नहीं छोड़ा जा रहा है. यह स्थिति माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि अब बच्चों की सुरक्षा स्कूलों में भी सुनिश्चित नहीं है.
हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर में भी एक सफाई कर्मी ने तीसरी कक्षा की दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया था, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया था. लोग सड़कों पर उतर आए थे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. अब ऐसे ही मामले देशभर के विभिन्न स्थानों से सामने आ रहे हैं, जिससे समाज और सरकार दोनों को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.
Read More: Bangladesh की जमात-ए-इस्लामी से हटा बैन, पार्टी प्रमुख ने भारत को दखलदांजी नहीं करने की दी नसीहत
समाज में आपराधिक प्रवृत्तियों में वृद्धि
समाज के विकास के साथ-साथ आपराधिक प्रवृत्तियों में भी वृद्धि हो रही है. पिछले युगों में, अपराधी समाज की वस्तुओं को निशाना बनाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने छोटे बच्चों और शिशुओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मानवता अब पशुता की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अपराधी अब बच्चों को यौन आकर्षण के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि छोटे बच्चे कमजोर और नासमझ होते हैं, और जल्दी विश्वास कर लेते हैं. ऐसे अपराधी अक्सर परिवार के सदस्य, पड़ोसी, या जान-पहचान वाले होते हैं, और कभी-कभी स्कूल के कर्मचारी या ट्रांसपोर्ट के लोग भी इस तरह के अपराधों में शामिल होते हैं.
जानिए अच्छा और बुरा स्पर्श
- अच्छा स्पर्श (Good Touch): जब कोई आपको स्पर्श करे और वह आपको अच्छा लगे, तो यह अच्छा स्पर्श होता है.
- बुरा स्पर्श (Bad Touch): जब कोई आपको इस तरह से स्पर्श करे कि आपको उससे बुरा लगे, तो यह बुरा स्पर्श होता है. यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूने की कोशिश करे, तो यह बुरा स्पर्श होता है.