Lucknow News: श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) की तबीयत अचानक खराब हो गयी है। जिसके बाद उन्हें तत्काल रूप से लखनऊ के पीजीआई (PGI Hospital) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि में रामलला (Ram Lala) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को कमजोरी महसूस हो रही थी साथ ही भूख ने लगने की शिकायत है। 80 साल के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की इस हालत को देखते हुए उनको राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने फोन से बात-चीत करके उनका हालचाल भी लिया।
Read more: Bahraich violence: मृतक युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 10 लाख रुपये और आवास की स्वीकृति
सहायक पुजारी ने बताया उनका हाल
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य और सहायक पुजारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फोन पर उनका हालचाल लिया है और डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया है। उनका ब्लड प्रेशर ठीक है। बस बढ़ती उम्र के चलते कुछ शिकायते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुजारी बीती शाम से ही वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
तीन दशकों से कर रहे है राम मंदिर की सेवा
जिसके बाद आज सुबह उनको लखनऊ लाया गया। आचार्य सत्येंद्र दास को कमजोरी और भूख ने लगने की शिकायत है। उनके शिष्य और सहायक पुजारी प्रदीप कुमार ने कहा- “हम सभी को विश्वास है कि वे जल्द स्वस्थ्य होकर अयोध्या आश्रम पहुंचेंगे।” आपको बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास करीब 3 दशकों से रामलला के मुख्य पुजारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमिपूजन और शिलान्यास सहित अनेक प्रमुख और शुभ अवसरों पर उनकी उपस्थित रही है। उनका रामलला और राम मंदिर से बहुत पुराना,भावनात्मक और गहरा रिश्ता है।
Read more: Maharashtra Elections 2024: महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार