Lucknow Heavy Rain: लखनऊ (Lucknow) में आज मूसलाधार बारिश ने नगर निगम (Municipal Corporation) की तैयारियों की पोल खोल दी. गली-मोहल्लों से लेकर विधानसभा परिसर तक हर जगह पानी भर गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में भी पानी घुस गया, जिससे विधायकों, नेताओं और स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इसे लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक मूसलाधार बारिश ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है.
अंबेडकर पार्क के सामने हुड़दंग
बताते चले कि अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी से राहगीरों को जबरन नहलाना शुरू कर दिया. हुड़दंगी आते-जाते लोगों को रोक-रोक कर उन पर गंदा पानी फेंक रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को भी पानी में गिरा दिया. इस उत्पात के दौरान पीड़ितों में बुजुर्ग और लड़कियां भी शामिल थीं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ताज होटल के पास हुड़दंग
लखनऊ (Lucknow) के ताज होटल (Taj Hotel) के पास मौजूद पुल के नीचे भी हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते नजर आए, वहीं कुछ युवक राहगीरों पर पानी फेंकते देखे गए. इस दौरान कुछ लड़कियों के साथ बदसलूकी भी की गई. एक घटना में, एक लड़का और लड़की जिस बाइक पर बैठे थे, वह बाइक पानी में गिर गई. लेकिन हुड़दंगी फिर भी नहीं रुके. एक बुजुर्ग की बाइक को भी बारिश के पानी में धकेल दिया गया.
Read More: Rajendra Nagar Accident: SUV ड्राइवर सहित 5 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज..क्या है आरोप?
हजरतगंज में भी जलभराव
लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में भी भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. शहर के कई हिस्सों में ऐसे ही हालात थे, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.