Lucknow: उत्तर प्रदेश की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है.अयोध्या मामले पर लगाए गए पोस्टरों के बाद विपक्ष ने लखनऊ (Lucknow) में पोस्टर के जरिए ही पलटवार किया था.विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की थी.इस पोस्टर में प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों का जिक्र किया गया था और दावा किया था कि यूपी में रेप और पॉक्सो के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.वहीं अब सत्ता पक्ष ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. जिसको लेकर आज हजरतगंज इलाके के परिवर्तन चौराहा पर भाजपा नेता अभिजात मिश्रा ने एक इंडिया गठबंधन के खिलाफ एक बड़ी होर्डिंग लगवाई है।
जगह-जगह लगाए गए पोस्टर
ये विवादित पोस्टर देखिए… ये पोस्टर लखनऊ (Lucknow) में महिला आयोग के दफ्तर, लोहिया पथ पर सड़क किनारे और कई प्रमुख जगहों पर लगाए गए थे.इस पोस्टर में निवेदक के तौर पर उत्तर प्रदेश की बेटी लिखा है और बीजेपी को महिला विरोधी बताते हुए सवाल किया गया है कि बाबा का बुलडोजर कहां हैं.पोस्टर में दावा किया गया कि भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ है.
रेप मामले से लेकर कई घटनाओं का जिक्र
यूपी में रेप और पास्को के मामले ज्यादा बढ़े हैं.इस पोस्टर में वाराणसी में बीएचयू की छात्रा से रेप मामले से लेकर कई घटनाओं का जिक्र किया गया है और लिखा वाराणसी में भाजपा के नेताओं ने छात्रा का बलात्कार किया और भाजपा ने उसे संरक्षण दिया, बाराबंकी मे सचिवालय मे नौकरी का झांसा देकर भाजपा नेता ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.कुशीनगर का मामला हैं जहां भाजपा नेता ने किशोरी क़ो घर मे बुला कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
Read More: उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात… क्या AAP महाराष्ट्र में MVA में शामिल होगी?
इंडिया गठबंधन को पोस्टर वॉर से घेरना शुरू
वहीं अब बात करते हैं सत्ता पक्ष की तो अब सत्ता पक्ष ने इंडिया गठबंधन को भी पोस्टर वॉर से घेरना शुरू कर दिया है. इस पोस्टर को भाजपा नेता अभिजात मिश्रा की ओर से लगवाया गया है जिसमें भाजपा नेता ने साफ शब्दों में लिखा है बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार और गजवा ए हिंद में इंडिया गठबंधन की भागीदारी है.
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
अखिल भारत महासभा की बात करें तो उसने भी सड़क पर उतर कर हिंदुओं के नरसंहार को लेकर प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के नरसंहार पर अब अखिल भारत भी सड़कों पर उतरती नजर आ रही है. वहीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का कहना है अगर भारत सरकार इस संवेदनशील मामले पर कार्रवाई नहीं करती है, तो हिंदू महासभा आने वाले समय में जो भी फ्लाइट हज के लिए निकलती है उसको रोकने का काम करेगी।