Lucknow News: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing Development Council) राजधानी लखनऊ मे सुल्तानपुर रोड़, मोहनलालगंज पूर्वांचल एक्सप्रेस तथा किसान पथ के पास 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 9000 एकड़ (844 हेक्टेयर) में नई आवासीय योजनाओ को विकसित करेगी। आवास विकास परिषद ने 2094 एकड़ भूमि के अधिग्रहण क मंजूरी बुधवार को बैठक मिल गई। आवास विकास की बुधवार को बोर्ड बैठक में तीन टाउनशिप किसान पथ, इंदिरा कैनाल, पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें बोर्ड ने पूर्वांचल एक्सप्रेस टाउनशिप को मंजूरी दे दी। वहीं, तीनों टाउनशिप के आपसी कनेक्शन में तकनीकी खामी के कारण दो प्रस्ताव अटक गए। इन्हें अगली बोर्ड बैठक में दोबारा पेश किया जाएगा।
मुंशी पुलिया के पास घर और दुकानो का होगा अधिग्रहण
आवास विकास परिषद इंदिरा नगर योजना के मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर मॉल के लिए करीब 52 संपत्तियों का भूमि अधिग्रहण करेंगा। इसकी मंजूरी बोर्ड की तरफ से दे दी गई। ऐसे कब्जाधारियों को धारा-28 का नोटिस जल्दी ही जारी किया जाएगा। ऐसे जमीन 8.23 एकड़ है। यह जमीन इंदिरानगर सेक्टर 16 में है, जिसको पुर्नविकास के लिए मंजूरी मिली है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जो रोढियां आ रही है उसके लिए निवास करने वाले आवंटियों को जमीन खाली करनी पड़ेगी। आवास विकास को यहां पर 15 फीसदी जमीन का ही मुआवजा देना होगा, जबकि 85 फीसदी जमीन सरकारी है। दरअसल, आवास विकास मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास में व्यावसायिक केंद्र के रूप में मॉल का निर्माण करने का फैसला लिया है।
Read More: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद
प्रति हेक्टेयर 29 लाख रुपए का मुवाअजा
पूर्वाचल एक्सप्रेसवें बनाने में मुंशी पुलिया से लेकर इंदिरा नगर के आस पास आने वाले मकानों और दुकाने टूटने पर मुवाअजा दिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस मोहनलालगंज की टाउनशिप के लिए जिन किसानों की जमीनों को अधिग्रहित किया जाएगा। एक्सप्रेसवें बनाने में जिन किसानों की जमीन पडेगी उनको 29 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। इस सिलसिले में जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा, जो तय करेंगे किसको कितने गुना मुआवजा दिया जाए। किसानों को अगले हफ्ते से धारा-28 का नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मुंशी पुलिया और इंदिरा नगर के पास आने वाले मकानों और दुकानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। ध्वस्त मकानों और दुकानो के बाद उनके मालिको मुवाअजा दिया जाएगा।