Independence Day 2024: आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह लाल किले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हम 2047 तक एक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करें। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ (Lucknow) स्थित अपने आवास पर झंडा फहराया। इस दौरान सीएम योगी सिर पर भगवा रंग का साफा बांधे नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रगान के होने के बाद यह समारोह समाप्त हुआ। आज पूरा प्रदेश स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरे हैं। लोगों आजादी का जश्न बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। प्रदेश भर में अलग-अलग तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में विधान भवन में भी ध्वजारोहण किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी नजर आए। तमाम दिग्गज नेताओं और अधिकारियों के साथ सीएम योगी विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। अलग-अलग राज्यों के अनुभवी कलाकारों ने विधान भवन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे रहे है। प्रस्तुति के दौरान सीएम योगी मौजूद रहे। झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान की धुन बजी। इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प दोहराया। उन्होंने लिखा, “प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं को आहुति देने वाले सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आइए, आज के पावन दिन हम सभी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों। वंदे मातरम्, जय हिंद!”
Read more: Independence Day 2024: देशवासी भारत को कैसा देखना चाहते हैं, PM मोदी ने पढ़कर सुना दी पूरी लिस्ट