Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेटे ने मां के सामने खुद को मारी गोली उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर का है। गोमतीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गीतापुरी इलाके में एक युवक ने अपनी मां के सामने ही खुद को गोली से उदा दिया। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नशे की गोली खाने के था आदी
मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे की गोली खाने का आदी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के निवासी शिरेन्द्र सिंह गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक 28 वर्षीय बेटा राघवेंद्र सिंह उर्फ मोनू उनकी दुकान चलाने के साथ ही एक निजी कंपनी में काम भी करता था। उनका बेटा राघवेंद्र सिंह नशे की गोलियों का सेवन करता था।
गोलियां न मिलने पर खो देता था अपना आपा
परिवार ने बताया कि जब भी उसकी नशे की गोलियां खत्म हो जाती थी। तब वह अपना आपा खो बैठता था। उसकी इस लत छुड़ाने के लिए सुधार केंद्र में उसका उपचार चल रहा था। अचानक गुरूवार रात को भी राघवेंद्र की नशे की गोलियां खत्म हो गयी थीं। जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और परिवार में उपस्थित सभी लोगों से लड़ाई करने लगा। गुस्से में राघवेंद्र घर में रखा हुआ तमंचा लेकर बाहर निकलने लगा। तब उसके परिवारवालों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।
मां के सामने सीने से सटाया तमंचा
सिर्फ इतना नहीं गुस्से में आकर राघवेंद्र ने अपनी मां के सामने ही तमंचा सीने में सटाकर खुद पर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद राघवेंद्र खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरा। यह देख परिवाइवालों में कोहराम मच गया। उसके माता-पिता ने आनन-फानन में राघवेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि परिवारवालों की तरफ से इस घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर मिलने के बाद ही इस मामले की पुलिस छानबीन करेगी।
Read more; Land For Job Case: लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मुकदमा चलाने की दी मंजूरी