Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गाया। जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए, तो इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। बात करें इस सीजन की तो लखनऊ अभी तक खेले गए मैचों में टीम ने अब तक 5 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और 2 मैच में टीम को हार मिली है।
Read more : कंझावला जैसा कांड,टक्कर के बाद लड़की को 100 मीटर तक घसीटता रहा, हुई दर्दनाक मौत
दिल्ली ने छह विकेट से जीता मुकाबला
आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को विकेट से हराकर उनके जीत के रथ को रोक दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर औ पृथ्वी शॉ के बीच 24 रन की साझेदारी हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर (8) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, शॉ चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए।
Read more : राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
टॉप-4 पर इन टीमों का है कब्ज़ा
इस सीज़न अब तक सबसे शानदार लय में दिखने वाली राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. केकेआर का नेट रनरेट +1.528 और सीएसके का +0.666 का है।
Read more : RJD ने जारी किया घोषणापत्र, तेजस्वी यादव ने 2024 के लिए किए 24 वादे..
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। (इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान)।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्पैक्ट सब: जेक फ्रेजर मैकगर्क)।