Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मानक के विपरीत बने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों (Coaching Centres) के खिलाफ अपनी कार्रवाई को बुधवार को भी जारी रखा। हजरतगंज में ‘पाठशाला कॅरिअर इंस्टीट्यूट’ और ‘फाउंडेशन क्लासेज’ को सील कर दिया गया है। अलीगंज के सेक्टर-जे में बेसमेंट में चल रही आईएएस (IAS) कोचिंग की लाइब्रेरी को भी बंद कराया गया।
Read more: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! SC/ST आरक्षण में उप-वर्गीकरण को मिली मंजूरी
संकरे बेसमेंट में कोचिंग सेंटरों की हालत
हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर एलडीए के अधिशासी अभियंता प्रवर्तन संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। यहां कोचिंग संस्थानों की स्थिति ऐसी थी कि बिना एसी के दम निकल जाए। ‘पाठशाला’ नामक कोचिंग सेंटर 12 फीट नीचे बेसमेंट में चलाई जा रही थी। ढाई से तीन फीट चौड़ी सीढ़ियों से नीचे जाने का रास्ता था। यहां कोचिंग संचालकों के बैनर-पोस्टर गायब मिले। बाहर छोटा सा बोर्ड था, जिस पर कोचिंग संचालक अमन वैभव त्रिपाठी का नाम था, जो वहां मौजूद नहीं थे।
Read more: World Wide Web Day: 33 साल पहले आज ही के दिन हुआ था इंटरनेट पर क्रांति का आगाज
सुरक्षा इंतजामों की कमी
संकरे बाजार में चार मंजिला इमारत के बेसमेंट में ‘फाउंडेशन क्लासेज’ नामक कोचिंग सेंटर चल रहा था। यहां आग और सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी नहीं थे। कार्रवाई से परेशान भवन की मालकिन तारा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 14 हजार रुपये मासिक के किराये पर बेसमेंट को कोचिंग संचालक को दिया था। एक दिन पहले ही कोचिंग खाली करा ली गई है। एलडीए ने बेसमेंट को सील कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।
Read more: लड़की से बदसलूकी, राहगीरों पर फेंका पानी… Lucknow में बारिश के बीच सड़कों पर युवको ने मचाया हुड़दंग
दुकानों पर भी लटक रही तलवार
राजधानी में सुरक्षा मानकों के विपरीत इमारतों और शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में धड़ल्ले से दुकानें चल रही हैं। कोचिंग सेंटरों के बाद इन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बुधवार को पड़ताल के दौरान यहां बुरे हालात मिले। ऐसे में नई दिल्ली जैसा हादसा हुआ तो स्थिति गंभीर हो सकती है। हजरतगंज में एक भवन के बेसमेंट में सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ कर दर्जी की दुकान चल रही है। महज तीन फीट की सीढ़ी से जाने का रास्ता था।
प्रिंस मार्केट के भवन के बेसमेंट में भी कई दुकानें चलती मिलीं, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। हजरतगंज के मुख्य इलाके में एक बड़े रेस्टोरेंट के बेसमेंट में करीब 50 ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था है। नीचे जाने का रास्ता बेहद संकरा है। ऐसे में कोई दुर्घटना हो तो भगदड़ की स्थिति बन सकती है।
Read more: दिल्ली के Rau IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से हटाया गया कोचिंग सेंटर का गेट
एलडीए की सख्ती
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अवैध बेसमेंट में कार्रवाई का प्रावधान है और उसी के मानक के हिसाब से दुकानों पर भी कार्यवाई होगी। यह समस्या केवल लखनऊ की नहीं है, बल्कि कई शहरों में बेसमेंट का अवैध और असुरक्षित उपयोग हो रहा है। एलडीए की इस सख्त कार्रवाई से यह उम्मीद की जा सकती है कि अन्य संस्थान भी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे। कोचिंग सेंटर और अन्य संस्थानों को छात्रों और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि सुरक्षा और मानकों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की घटनाएं यह साबित करती हैं कि कानून और नियमों का पालन न करने से न केवल संस्थानों को नुकसान होता है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है।
Read more: Hardoi: वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसे हमलावर