Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर (Indira Nagar) इलाके में चोरों ने एक सराफ की दुकान को निशाना बनाते हुए शुक्रवार देर रात दुकान का शटर काटकर 15 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। यह वारदात पूरी तरह से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।
शुभ ज्वैलर्स बना चोरों का शिकार
इंदिरा नगर के सुग्गामऊ क्षेत्र में प्रांजल हाइट्स नामक कॉम्प्लेक्स में स्थित शुभ ज्वैलर्स (Shubh Jewellers) के मालिक रामकुमार वर्मा की दुकान में यह वारदात हुई। रामकुमार वर्मा, जो चौक पान वाली गली के निवासी हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात को दुकान बंद कर वे घर लौट गए थे। शनिवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो उन्हें शटर कटा हुआ मिला और अंदर लगभग 15 किलो चांदी के सामान की चोरी हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
चोरी की खबर मिलते ही एसीपी गाजीपुर और इंदिरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर रात करीब दो बजे चोर दुकान में घुसते नजर आए। पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के जरिए आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, पुलिस की टीम सुराग ढूंढने में जुटी है।
Read more: भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन, ISRO ने लेह में किया Analog Space Mission का शुभारंभ
दिवाली पर देवरिया में भी हुई थी सराफा दुकान में चोरी
दिवाली के दिन देवरिया थाना क्षेत्र के पाण्डेय चौराहा के भरहेचौरा गांव में भी एक सराफा दुकान से चोरी की घटना सामने आई थी। संतोष वर्मा की इस दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, चोर करीब डेढ़ किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में त्योहारी सीजन में इस तरह की चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारों पर उनकी दुकानों में जेवरात और कीमती सामान अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं।