Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी हैं। लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में दो किरायेदारों ने अपने 70 वर्षीय मकान मालिक वीरेंद्र नरूला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और शव को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र की इंदिरा नहर में जा कर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र नरूला आशियाना के एल्डिको उद्यान में रहते थे और उन्होंने आलमबाग के रामबाग इलाके में एक मकान किराए पर दे रखा था। सुखविंदर उर्फ विक्की और अजीत इस मकान के किरायेदार थे। 11 अगस्त को वीरेंद्र अपने आशियाना स्थित घर से आलमबाग में किराया लेने के लिए गए थे। देर रात तक लौटे नहीं तो उनकी पत्नी अमला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Read more: Lucknow: Hotel Hyatt के पास नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
पुलिस की पूछताछ में खुलासा
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों किरायेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। काफी देर तक दोनों इस बात से खुद को अनजान बताते रहे उसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों के पसीने छूट गए। इसके बाद दोनों इस गंभीर अपराध को कुबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उन्होंने वीरेंद्र से किराया को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की। वीरेंद्र से मारपीट करने के बाद, उनका सिर दीवार से टकराकर हत्या कर दी।
Read more: Lucknow News: शर्मनाक! नाम बदलकर की दोस्ती, फिर बाप बेटे और दोस्तों ने मिलकर युवती से किया दुष्कर्म
शव को नहर में फेंकने की योजना
दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद कमरे में फैले खून धो दिया और वीरेंद्र के सिर को एक कपड़े से ढककर छिपा दिया। रात के अंधेरे में, शव को लेकर लगभग 20 किलोमीटर दूर गोसाईंगंज की इंदिरा नहर में जा कर फेंक दिया। पुलिस ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली। सुखविंदर उर्फ विक्की एक प्रॉपर्टी डीलर है, जबकि अजीत कैमरा लगाने का काम करता है। दोनों ने लंबे समय से मकान का किराया नहीं चुकाया था और किराया मांगने पर अकसर लड़ाई-झगड़ा करते थे। इसी विवाद के चलते वीरेंद्र ने मकान खाली करने की योजना बनाई थी। इसी बात को लेकर गुस्से में दोनों किरायेदारों ने वीरेंद्र की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस अब गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना हत्या और हत्या के बाद शव छिपाने की जघन्य कार्रवाई को दर्शाती है। शव मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। तबतक दोनों अपराधी पुलिस की हिरासत में है।
Read more: Bhagalpur News: बिहार पुलिस लाइन के 38 नंबर क्वार्टर में मचा खूनी खेल, एक साथ मिले पांच शव