Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में कृष्णानगर के प्रेमनगर इलाके में रविवार शाम को एक दु:खद घटना में 12 वर्षीय शिवा की मौत हो गई। शिवा अपने ममेरे भाई दिव्य प्रताप के साथ खेलते समय लाइसेंसी राइफल से गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने राइफल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। संजय गांव में रहकर खेती करते हैं और गार्ड की नौकरी की तलाश में लखनऊ आए थे। इसके लिए वह लाइसेंसी राइफल लेकर आए थे। शिवा की एक और बड़ी बहन ज्योति मां पुष्पा के साथ गांव में ही रहती है। शिवा के पिता बलवीर बीएसएफ में तैनात हैं और वर्तमान में पंजाब में हैं। घटना के समय बलवीर छुट्टी पर गांव में थे।
Read more: Muharram के जुलूस को लेकर सोमवार को रहेगा यातायात डायवर्जन, इन रास्तों से होकर जाएं
कैसे हुआ हादसा
शिवा, जो जालौन के पालकी निवासी सैन्यकर्मी बलवीर का बेटा था, कक्षा छह का छात्र था। वह अपनी बहनों रितु (22) और रेनू (17) के साथ प्रेमनगर में किराए पर रह रहा था। रेनू इंटर की छात्रा है, जबकि रितु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दिव्य, शिवा का ममेरा भाई, भी कक्षा छह का ही छात्र है और शिवा के साथ ही रहता है। 4 जुलाई को दिव्य के पिता संजय सभी बच्चों को गांव से वापस प्रेमनगर लाए थे।
कृष्णानगर पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे शिवा और दिव्य पहली मंजिल पर बने कमरे में संजय की लाइसेंसी राइफल लेकर खेल रहे थे। उस समय संजय सब्जी लेने चले गए और रेनू और रितु अपने काम में व्यस्त हो गयी थीं। खेल-खेल में शिवा ने राइफल उठाई और उसे लोड करते हुए दिव्य की तरफ तान दी। दोनों बच्चों में राइफल को लेकर छीनाझपटी होने लगी और इस छीनाझपटी में अचानक गोली चल गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग कमरे में पहुंचे तो देखा शिवा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पास ही में दिव्य खड़ा था और राइफल भी पड़ी हुई थी। शिवा को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही कृष्णानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और लाइसेंसी राइफल को कब्जे में ले लिया। शिवा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, घर में 12 वर्षीय शिवा और दिव्य दोनों राइफल से खेल रहे थे और इस बात से अनजान थे कि राइफल लोडेड है। खेल-खेल में दिव्य ने शिवा से राइफल नीचे रखने को कहा, लेकिन शिवा नहीं माना। आपसी छीना-झपटी में ट्रिगर पर उंगली जाने से गोली चल गई और शिवा के पेट में जा लगी।
Read more: Kanwar Yatra पर उठे सवाल: BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरकार की करी खिंचाई
घर में मचा कोहराम
गोली चलने के बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शिवा को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। उन्होंने उसे पास के लोकबंधु अस्पताल ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। केजीएमयू अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा एक दुखद घटना है जो असावधानी और अनजाने में हुई एक छोटी सी गलती के कारण हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Read more: Mumbai BMW Accident: मछली लेकर घर जा रही महिला को शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से रौंदा