Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौक इलाके के लोहिया पार्क (Lohia Park) के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई थी। दिनदहाड़े एक शोहदे ने नीट (NEET) काउंसलिंग के लिए जा रही छात्रा और उसके भाई पर एसिड फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भज दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
24 घंटे में पुलिस ने किया एनकाउंटर
डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक वर्मा उर्फ अमन ने बुधवार सुबह लोहिया पार्क के पास 22 वर्षीय छात्रा और उसके मौसेरे भाई पर एसिड फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और देर रात गुलाल घाट इलाके में अभिषेक वर्मा के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक वर्मा के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एसिड फेंकने में इस्तेमाल की गई बाइक और एसिड की दो खाली बोतलें बरामद की हैं। घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more: Lucknow News: लोहिया पार्क के पास एसिड अटैक से मची सनसनी, सरेराह अज्ञात ने छात्रा पर फेंका तेज़ाब
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि लोहिया पार्क के पास सुबह आठ बजे छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी। तभी अभिषेक वर्मा वहां पहुंचा और थोड़ी बातचीत के बाद चला गया। कुछ देर बाद वह वापस लौटकर आया और छात्रा पर एसिड फेंक दिया। जैसे ही एसिड फेंका, छात्रा का भाई उसे बचाने के लिए आगे आ गया, जिससे वह भी एसिड से झुलस गया।
Read more: Uttarakhand News: हैवानियत की हद पार! नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म; दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
मैसेज भेजने के बाद दिया घटना को अंजाम
हमलावर ने घटना से पहले छात्रा को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, “तुम मुझे अच्छी लगती हो… मैं तुम्हें पसंद करता हूं… मेरा नंबर अनब्लॉक करो और मुझसे मिलो… वर्ना अंजाम भुगतना।” छात्रा ने इस मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया। छात्रा के पिता के मुताबिक, पिछले चार-पांच दिनों से एक अंजान नंबर से कॉल आ रही थी, जिसे ब्लॉक करने के बाद व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आने लगे। छात्रा ने इन सबको भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद जब वह सुबह नीट (NEET) काउंसलिंग के लिए जा रही थी तभी शोहदे ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।
Read more: Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: ट्रैक्टर और बस की टक्कर में 14 घायल