Lucknow Accident News: मोहनलालगंज (Mohanlalganj) थानाक्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 18 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मोहनलालगंज सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां से 7 गंभीर घायलों को लखनऊ (Lucknow) के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुंडन के लिए जा रहे लोगों के साथ हुआ हादसा
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि मोतीपुरवा कनेरी गांव निवासी रामप्रकाश अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए हाफ डाला वाहन में लगभग 30 लोगों के साथ सैलानी माता मंदिर जा रहे थे। लेकिन गौरा के प्रधान पेट्रोल पंप के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। वाहन चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डाले में सवार एक बच्ची भी बुरी तरह घायल हुई है, जिसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी थी।
Read more; Ratan Tata के निधन पर विजय शेखर शर्मा का विवादित पोस्ट, “ओके टाटा बाय बाय” ने मचाया बवाल
बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 6 घायल
दूसरी घटना रात में मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ के पास हुई, जब दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन 5 लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस की कार्यवाही
एसएचओ मोहनलालगंज आलोक राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन हादसों में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है और उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने अभी तक घायलों के नाम और अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
Read more: Lucknow: 30 घंटे के भीतर दूसरा अग्निकांड; अवैध इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, 50 करोड़ का नुकसान