LSG vs KKR: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की टीम कोलकाता से अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए अपने घरेलू मैदान में उतरेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स के धुंआधार बल्लेबाजों को रोकने के लिए लखनऊ के गेंदबाजों को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
Read More: ‘सपा-कांग्रेस की बातें झूठी,वादे भी झूठे’चुनावी शोर थमने से पहले इटावा में गरजे PM Modi
केकेआर को इस सत्र में मिली 3 हार
बताते चले कि, केकेआर की टीम को इस सत्र में तीन हार का सामना करना पड़ा है. तीन बार हार मिलने के बावजूद केकेआर की टीम ने मजबूत वापसी की है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच मे टीम ने 57 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) ने 83 रन की अच्छी साझेदारी करके टीम को बचाया था.
घरेलू मैदान में पिछले मुकाबले में मिली थी जीत
आपको बता दे कि, लखनऊ को अपने घरेलू मैदान में पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ी थी. उस मुकाबले में टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी. कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्विंटन डिकॉक को युवा अर्शिन कुलकर्णी के स्थान पर वापस लाया जाता है.
देखें पिच रोपोर्ट
लखनऊ ने अब तक विभिन्न सतहों का निर्माण किया है. आरआर के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी, एमआई के खिलाफ पिच धीमी थी. यह देखते हुए कि केकेआर के पास मजबूत स्पिन आक्रमण है, यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के लिए क्या होगा.
Read More: राधिका खेड़ा ने छोड़ा Congress का साथ,कहा- ‘मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं’