LSG vs Csk: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से सीएसके को हरा दिया. 7 मौचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की ये चोथी जीत है और सीएमसके की 7मैचों में ये तीसरी हार है. टॉस जीत कर एलएसजी के तप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदाबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उटरी सीएमसके ने 176 रन बनाए और एलएसजी को 177 रनों का लक्ष्य दिया.
Read More: देश के कई राज्यों में बर्फबारी और तूफान का आशंका,IMD ने जारी किया अलर्ट..
केएल ने सबसे अधिक 82 रनों की पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लखनऊ की टीम ने बहुत ही बढ़िया पारी की शुरुआत की. 6 गेंद बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 82 रनों की पारी खेली. डिकॉक 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए. चौथी जीत के साथ एलएसजी 8 अंक लंकर पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है जबकि इतने ही अंक के साथ सीएसके तीसरे नंबर पर विराजमान है.
सीएसके की कैसी रही बल्लेबाजी ?
बताते चले कि रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जडेजा ने 40 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 57 रन की पारी खेली. उन्होंने मोईन अली (30 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया.
कैसा रहा लखनऊ टीम का प्रदर्शन ?
लखनऊ टीम की ओर से क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मोहसिन खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (00) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के विकेट गंवा दिए. रचिन पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान की पहली ही गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. गायकवाड़ भी लय में नहीं दिखे और यश ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर लोकश राहुल को कैच दे बैठे.
Read More: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमित शाह ने भरा नामांकन