Jaunpur: जौनपुर में प्यार करने वाले एक साथ रहने की जिद पर अड़े तो परिजनों की कोशिशें भी नाकाम हो गईं। आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया। वहीं, पुलिस के सामने प्रेमी-युगल ने साथ रहने की बात कही तो परिजनों के रजामंदी से समझा-बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों की शादी करा दी गई। न मंडप, न बैंडबाजा और न ही बरात… थाने में सिर्फ पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में करन और कविता ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। बताया गया कि दोनों एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं, उनकी जिद के आगे किसी एक न चली। मामला मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
गांव निवासी युवक के साथ हुआ प्यार
बताया जाता है कि मड़ियाहूं क्षेत्र निवासी करन पटेल प्रयागराज में अपनी पढ़ाई करता है और उक्त गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही युवती से आंखें चार हो गयी। युवती का प्रेम प्रपंच उसके ही गांव निवासी युवक के साथ प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को हुई तो बंदिशे लगा दी गई। इधर कई दिनों के बंदिशों के बाद बीते 23 मार्च 2024 को करन पटेल और कविता पटेल घर छोड़कर फरार हो गए।
दोनों परिवार के सहमति के बाद प्रेमी प्रेमिका गए घर
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई जब कहीं कोई पता नहीं चला तो लड़की के परिजन मड़ियाहूं कोतवाली में लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं विनोद कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया और लड़का करन पटेल वह लड़की कविता पटेल को इलाहाबाद प्रयागराज से पुलिस बरामद कर मड़ियाहूं कोतवाली लेकर आयी. जहां मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में दोनों परिवारों के बीच में समझा बुझाकर लड़का करन पटेल व लड़की कविता पटेल की मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में विधि विधान से दोनों शादी कराई दी गई। शादी के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों साथ जन्मों तक साथ रहने का वादा किया और दोनों परिवार के सहमति के बाद प्रेमी प्रेमिका अपने घर चले गए।
read more: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का हुआ ऐलान,RJD को 26 और कांग्रेस को मिली 9 सीट