मणिपुर : खूबसूरत वादियों और हरियाली के सुसज्जित मणिपुर को जातीय संघर्ष ने एक अलग ही शक्ल दे दी है । नफरत और जातीय संघर्ष की आग में जलता मणिपुर से एक बार फिर चौंका देने वाला मामला सामने आया है । यहां जातीय हिंसा से प्रभावित इलाके में दंगा फैला रहे लोगो ने पुलिस शस्त्रागार में घुसकार सरकारी हथियारों की लूटपाट करने का काम किया है। इस लूट में दंगाईयों ने हथियार और गोला-बारूद की लूट की है। इस लूटपाट को लेकर पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को दिए गये एक बयान में कहा है कि, ‘लूटपाट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी’ वही इस मामले पर शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि, ‘पूर्वोत्तर राज्य धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है, लेकिन हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं हो रही हैं’
REDA MORE : मुरी एक्सप्रेस ट्रेन में चाइनीस चार्जर और बैटरी से लगी आग…
महानिदेशक राजीव सिंह ने कही ये बात
मीडिया को दिए गये बयान में महानिदेशक राजीव सिंह ने कहा है कि, ‘हथियारों की लूट में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ भीड़ ने बिष्णुपुर जिले के नारानसीना स्थित द्वितीय इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के मुख्यालय में घुसकर एके और ‘घातक’ शृंखला की राइफल तथा विभिन्न बंदूकों की 19 हजार से अधिक गोलियां (बुलेट्स) लूट लीं. अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने 3 मई को विभिन्न राइफलों की 19,000 राउंड से अधिक गोलियां, एके सीरीज की एक असॉल्ट राइफल, तीन ‘घातक’ राइफल, 195 सेल्फ-लोडिंग राइफल्स, पांच एमपी-4 बंदूक, 16.9 एमएम की पिस्तौल, 25 बुलेटप्रूफ जैकेट, 21 कार्बाइन, 124 हथगोले सहित अन्य हथियार लूट ले गए।
REDA MORE : अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, वाइस चांसलर का फूंका पुतला…
शांत हो रहे हैं हालात – DGP
इसके साथ ही मणिपुर राइफल्स के जवान टोरुंगबाम ऋषिकुमार के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महानिदेशक राजीव सिंह ने हिस्सा लिया था। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हिंसा की छिटपुट घटनाएं होने के बावजूद स्थिति सामान्य होने लगी है.’ इसके साथ ही उन्होने जवानों से सहयोग करने की अपील की है । आपको बता दें कि, गुरूवार को जख्मी सैनिक टोरुंगबाम दम तोड़ दिया । 47 वर्षीय टोरुंगबाम की मौत को डीजीपी ने “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। बीते गुरूवार को इंफाल के सेनजम चिरांग जिले में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गयी गोलीबारी में तोरुंगबाम ऋषिकुमार के सिर में गोली लग गई थी। जिसकी वजह से वे बुरी तरह से जख्मी हो गये थे और फिर इलाज के दौरान टोरुंगबाम ने दम तोड़ दिया ।