Input: arti…
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भाजपा की कमान अब नए चेहरों के हाथ होगी। संगठनात्मक बदलाव के दौर में पार्टी ने 70 फीसदी जिलों में जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी की है।
बता दें की जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, और नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह को सौंपना शुरू कर दिया है। वहीं पर्यवेक्षकों को शनिवार तक रिपोर्ट पेश करनी है।
कांग्रेस करेगी संसदीय रणनीति समूह की बैठक…
आने वाले मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई है। वहीं सत्रमें उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली है. बताया जा रहा है, कि पहले यह बैठक 16 जुलाई को होने वाली थी। बता दें की यह बैठक 17 से 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही दूसरी विपक्षी एकता बैठक से पहले होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें मणिपुर हिंसा, और बेरोजगारी शामिल है।
Read more: 28 जुलाई को नागौर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी…..
3 दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के3 दिवसीय दौरे पर है। लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे, जिसको लेकर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका आगमन होगा और निराला नगर में आठ नंबर चौराहे के पास पार्क में स्थापित ओपन जिम का अवलोकन करेंगे। इसके बाद निराला नगर आवासीय जनकल्याण समिति के साथ आयोजित बैठक में भी शामिल होंगे, साथ ही आई आई एम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।