Loksabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में संपन्न हो गए। 19 अप्रैल से शुरु हुए चुनाव 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के साथ समाप्त हो गए। चुनाव के बाद अलग-अलग आए एग्जिट पोल एक बार फिर लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के दावों को सिरे से खारिज करते हुए इंडिया अलायंस की 295 सीटें आने की बात कर रही है ।
4 जून को चुनाव के नतीजों से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बार 642 मिलियन मतदाताओं के मतदान में हिस्सा लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि,बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार घर बैठकर मतदान करने की सुविधा दी। छिटपुट हिंसा को छोड़कर सभी जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए हैं। देश में मनाए गए लोकतंत्र के महापर्व के सफलतम आयोजन पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया देश में हुए चुनाव में मतदाताओं ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है जो जी-7 देशों के मतदाताओं के डेढ़ गुना और यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के मतदाताओं का ढाई गुना है.
आज का दिन मेरे लिए काफी भावुक करने वाला-PM
PM मोदी ने कहा आज का दिन मेरे लिए काफी भावुक करने वाला है.तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा.
मां के निधन के बाद मेरा पहला चुनाव था-PM
पीएम ने कहा,मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की करोड़ों मां बहनों ने मुझे खूब आर्शीवाद दिया. मुझे मां की कमी खलने नहीं दी।
ओडिशा में सरकार बनाने जा रही BJP-PM
PM मोदी ने कहा,भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.ये पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा.भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है,हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं.कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है।
एनडीए को भव्य विजय मिली है-PM
PM मोदी ने कहा,चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है.राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां एनडीए को भव्य विजय मिली है…चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.
भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके इस प्यार, इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं। इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता जनार्धन के बहुत आभारी हैं…देश में भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है। आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है।”
कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया-पीएम
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा,जहां-जहां राज्य में विधानसभा चुनाव हुएं वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.देश में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है.बीजेपी ने केरल में सीट जीती है जहां कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिया है.
आशीर्वाद के लिए देश का ऋणी हूं-PM
पीएम मोदी ने कहा,आशीर्वाद के लिए देश का ऋणी हूं.1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आ रही है.
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग का आभार जताया
पीएम मोदी ने सफल मतदान के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह जताया है.
तीसरी बार सरकार बननी तय-पीएम
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा तीसरी बार सरकार बननी तय है.जनता जनार्दन का पीएम ने आभार जताया.देश की जनता ने भाजपा और एनडीए पर अपना पूरा भरोसा जताया है.
पीएम मोदी का संबोधन शुरु
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
जेपी नड्डा ने देशवासियों को धन्यवाद दिया
बीजेपी मुख्यालय पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत.जेपी नड्डा ने कहा भाजपा पर विश्वास करने के लिए देशवासियों का धन्यवाद.अलग-अलग राज्यों में बीजेपी की सीटों की जीत पर नड्डा ने देशवासियों को धन्यवाद दिया.
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
पार्टी मुख्यालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा.लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं.
जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों कार्यकर्ताओं की संख्या के बीच पीएम मोदी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
पीएम मोदी ने जनता का जताया आभार
आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा.चुनावी नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता का आभार जताया.पीएम मोदी ने लिखा,देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है.भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है.मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं.मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि,उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं अभिनंदन करता हूं।
रामपुर से सपा उम्मीदवार की जीत
रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह 87 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर्नाटक की बेंगलुरु सीट से जीत हासिल की.पंजाब की बंठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हरसमिरत कौर 49 हजार से ज्यादा वोटों से जीती.
गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह जीते
गोंडा लोकसभा सीट से कीर्तिवर्धन सिंह 46 हजार वोटों से जीते.नगीना लोकसभा सीट से 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते.महराजगंज लोकसभा सीट से पंकज चौधरी 35 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
गोरखपुर से रवि किशन जीते
गोरखपुर से रवि किशन 1 लाख से अधिक वोटों से जीते.आंवला सीट से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य 15 हजार वोटों से जीते.डुमरियागंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल 42 हजार वोटों से जीते.गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा 5 लाख से अधिक वोटों से जीते.
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी और सोनिया गांधी की कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु.
कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन के सभी साथियों को धन्यवाद जताते हुए कहा नरेंद्र मोदी के खिलाफ गया है जनादेश.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहराया…लड़ाई देश के लिए संविधान को बचाने की थी आप लोगों ने उसमें हमारा साथ दिया कुछ ने सामने से साथ दिया और कुछ ने छिपकर.
राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,कांग्रेस ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है.देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को साफ कहा है हम आपको नहीं चाहते हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी,ये चुनाव हम भाजपा,हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ईडी,इन सबके खिलाफ लड़े क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया…लड़ाई संविधान को बचाने की थी.
“UP की जनता ने कमाल करके दिखा दिया” प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी.
अभी तक के रुझानों में कहां किसकी बढ़त?
गोवा की 1 सीट पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस की जीत तय.महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.कांग्रेस को 11 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.यूपी की 38 सीटों पर सपा को बढ़त 7 सीटों पर कांग्रेस आगे.बिहार में जेडीयू और बीजेपी दोनों को 12 सीटों पर बढ़त.दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.तमिलनाडु में सबसे बड़ी पार्टी बनी डीएमके.आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से 16 सीटों पर टीडीपी ने दिखाया दम.
डेढ़ लाख वोटों के अंतर से PM मोदी की जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 1 लाख 52 हजार 253 वोटों के अंतर से हराया
उन्नाव लोकसभा सीट पर साक्षी महाराज की जीत
कैसरगंज में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.मोहनलालगंज में कौशल किशोर को सपा प्रत्याशी आर के चौधरी ने 84 हजार वोटों से हराया.कौशांबी में दो बार के सांसद रहे विनोद कुमार सोनकर को पहली बार चुनाव लड़ रहे पुष्पेंद्र सरोज ने हराया.उन्नाव में साक्षी महाराज को मिली 37 हजार वोटों से जीत.
BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज की जीत
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने 72 हजार से ज्यादा वोटों से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को हराया
बहरामपुर से युसुफ पठान की जीत
युसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को 64 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
विदिशा से शिवराज सिंह की जीत
मध्य प्रदेश के विदिशा से शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की
दिग्विजय सिंह ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया
चुनावी नतीजों के रुझान आने के बाद से देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है.बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से उप प्रधानमंत्री पद देने का ऑफर दिया गया है.इस बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पीछ चल रहे दिग्विजय सिंह ने अब चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है.
मैनपुरी से डिंपल यादव की जीत
मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने 1 लाख से ज़्यादा वोटों से दर्ज की जीत,BJP के जयवीर सिंह को हराया
बिहार में चुनावी रुझानों के दौरान बड़ा उलटफेर
देश की 542 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है.शुरु में आए रुझानों के अनुसार एनडीए गठबंधन यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में 2019 की तुलना में पिछड़ती नजर आ रही है.बिहार में चुनावी रुझानों के दौरान बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा दमखम दिखाया है.यहां जेडीयू 14 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे चल रही है.भाजपा को यहां 12 और आरजेडी को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं.यूपी में समाजवादी पार्टी लगातार 35 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है यहां बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है.कांग्रेस पार्टी को यूपी में 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
पंजाब में चरण जीत सिंह चन्नी की जीत
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीते.बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को 1 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे
हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर विजयी कराया है। मेरे अगले 5 वर्ष यहां के लिए फिर समर्पित होंगे। मुझे लगता है कि NDA 300 पार करके फिर एक बार सरकार बनाएगी।”
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 1,73,461 वोटों से आगे चल रहे हैं।
MP में तीन लोकसभा सीटों पर BJP की जीत
छतरपुर विधानसभा की सभी 16 राउंड की मतगणना पूर्ण.छतरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार 61 हजार 811 वोटो से जीते.
राजनगर विधानसभा की सभी 18 राउंड की मतगणना पूर्ण.राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा 69 हजार 622 वोटो से जीते.
चंदला विधानसभा की सभी 16 राउंड की मतगणना पूर्ण.चंदला विधानसभा से बीजेपी से वीडी शर्मा 33 हजार 954 वोट से जीते
जयपुर से BJP ने जीत दर्ज की
राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने 3 लाख से अधिक वोटों से दर्ज की जीत.
जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास की हार
UP में BJP की पहली जीत
उत्तर प्रदेश में BJP की पहली जीत बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी भोला प्रताप सिंह ने दर्ज की जीत
सहारनपुर में इमरान मसूद ने बनाई बढ़त
आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे.अमरोहा में कांग्रेस उम्मीदवार कुंवर दानिश अली 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 87 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.बलिया सीट पर सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय 19 हजार वोटों से आगे.पीलीभीत में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में BJP की सरकार बनती हुई
लोकसभा चुनाव के लिए लगातार मतगणना जारी है.2024 से 2029 अगले 5 साल तक किसकी सरकार होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी.इस बीच ओडिशा में हुए विधानसभा चुनावों के लिए भी आज मतगणना हो रही है.ओडिशा में बीजेपी सरकार बनाने की ओर दिखाई दे रही है.ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार जाती दिखाई दे रही है.ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है।
यूपी में किसका कहां से दिखा दम ?
वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 80 हजार 678 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव 66 हजार 121 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी 1 लाख 70 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 88 हजार 846 वोटों से आगे चल रही हैं.
लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझान के बाद कांग्रेस सांसद का बयान
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शुरुआती रुझान आने के बाद कहा,राहुल गांधी ने कहा था कि,कुछ दिन पहले घोषित एग्जिट पोल मोदी पोल हैं.वो बात सच साबित हो गई है.एग्जिट पोल के विपरीत जमीनी सच्चाई दिख रही है अभी और राउंड बाकी हैं.चुनावी रुझानों में गौरव गोगोई 44 हजार 837 वोटों से आगे चल रहे हैं।
UP में दो लड़कों की जोड़ी इस बार कमाल करती दिखाई दे रही है
यूपी की 10 हाई प्रोफाइल सीटों अमेठी,रायबरेली,वाराणसी,कन्नौज,मैनपुरी,बदायूं,गाजीपुर,मेरठ,नगीना और आजमगढ़ में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी 45 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.रायबरेली में राहुल गांधी 1 लाख वोटों से आगे चल रहे.कन्नौज में अखिलेश यादव 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.मैनपुरी में डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं.बदायूं में बीजेपी उम्मीदवार बढ़त की ओर.मेरठ में अरुण गोविल 4 हजार वोटों से आगे.आजमगढ़ में भी सपा प्रत्याशी धर्मेंद यादव ने बनाई बढ़त.नगीना सीट पर भी आर्मी चीफ चंद्रशेखर 52 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे.
महाराष्ट्र में BJP और कांग्रेस दोनों ने बनाई 11 सीटों पर बढ़त
मेघालय से आया पहला नतीजा कांग्रेस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत.केरल में 13 सीटों पर बढ़त बनाते हुई कांग्रेस 2 सीटों पर आगे बढ़ती हुई बीजेपी.महाराष्ट्र में 11-11 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी बराबरी पर.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता हुआ
छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.राजनंदगांव में भूपेश बघेल 6 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे.उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर बीजेपी आगे.
यूपी के पूर्वांचल में भी BJP को कड़ी टक्कर देती दिख रही सपा
गोरखपुर में रवि किशन 21 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाते हुए.बलिया में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे.देवरिया सीट पर शशांक मणि 17 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.मिर्जापुर में भी सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद 4 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
इन राज्यों में बीजेपी को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है इंडिया गठबंधन
5 राज्यों में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं.यूपी में 37 सीटों पर BJP जबकि 33 सीटों पर सपा आगे.महाराष्ट्र में कांग्रेसऔर बीजेपी दोनों 11-11 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है.टीएमसी ने 29 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी सिर्फ 10 सीटों पर बढ़त.हरियाणा में कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त और राजस्थान में बीजेपी को 14 सीटों पर जबकि कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त
237 सीटों पर BJP को बढ़त,97 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस
राजस्थान की 14 सीटों पर BJP आगे.कोटा सीट पर ओम बिरला 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल को 20 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त.
कर्नाटक में भारी बढ़त की ओर बढ़ती दिख रही BJP
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से 16 सीटों पर TDP को बढ़त.कर्नाटक में 18 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.हासन सीट पर प्रज्वल रेवन्ना 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.बेंगलुरु दक्षिण सीट पर तेजस्वी सूर्या 95 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
बिहार की 40 सीटों में आरजेडी को 13 सीटों पर बढ़त
बिहार में 13 सीटों पर जेडीयू को बढ़त.हाजीपुर में चिराग पासवान 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे.सारण सीट पर लालू यादव की बेटी पीछे.पटनासाहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद 27 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
5वें राउंड में PM मोदी ने बनाई बढ़त
वाराणसी में 5वें राउंड में पीएम मोदी को बड़ी बढ़त.मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रहीं.गाजियाबाद से अतुल गर्ग आगे.सुल्तानपुर से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.कैसरगंज में करण भूषण 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
BJP की नवनीत कौर राणा पीछे
महाराष्ट्र के अमरावती से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा की नवनीत कौर राणा पीछे चल रही हैं. बता दें कि अमरावती सीट पर लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग में कुल 63.67 फीसदी वोट डाले गए थे. अमरावती सीट से कुल 37 कैंडिडेट मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच में है.
दिल्ली में 6 सीटों पर बीजेपी को बढ़त
दिल्ली की 7 सीटों में से 6 पर BJP आगे.नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.पश्चिम बंगाल मे आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 7 हजार से अधिक वोटों से पीछे.बहरामपुर सीट पर अधीर रंजन चौधरी केवल 26 वोटों से आगे.
मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर क्लीन स्वीप करती दिख रही BJP
मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर BJP को बढ़त मिलती हुई.UP में बाराबंकी से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया 16 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.फिरोजाबाद में अक्षय यादव 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.पीएम मोदी वाराणसी में 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
गाजीपुर से सपा और जौनपुर से बीजेपी आगे
गाजीपुर से अफजाल अंसारी 256 वोटों से आगे चल रहे हैं. अफजाल अंसारी को अभी तक 5877 वोट मिले हैं. वहीं पारस नाथ राय को अभी तक 5621 वोट मिले हैं. जौनपुर से बीजेपी के कृपाशंकर सिंह 6004 वोट से आगे चल रहे है.
मंडी सीट पर कंगना रनौत 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहीं
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर 46 हजार से ज्यादा वोटों से लीड करते हुए.मंडी सीट पर 20 हजार से ज्यादा वोटों से कंगना रनौत ने बनाई बढ़त.शिमला में BJP प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप 23 हजार वोटों से आगे.कांगड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 73 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
वाराणसी के रुझान तो बस ट्रेलर-जयराम रमेश
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “ये रुझान दिखाता है कि निवर्तमान भूतपूर्व बनने वाले हैं. ये उनकी नैतिक हार और राजनीतिक हार है. राजनीतिक हार और प्रचंड नैतिक हार है… ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हों. वाराणसी के रुझान तो बस ट्रेलर हैं.”
शुरुआती रुझानों में यूपी में BJP को कड़ी टक्कर देती दिख रही सपा
लखनऊ में राजनाथ सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.आजमगढ़ में 1700 से ज्यादा वोटों से धर्मेंद्र यादव आगे.अमेठी में किशोरी लाल शर्मा 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.रायबरेली से 18 हजार से अधिक वोटों से राहुल गांधी आगे.कन्नौज में अखिलेश यादव 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
200 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 200 सीटों पर आगे चल रही है.80 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
मंडी सीट पर कंगना रनौत आगे
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर कंगना रनौत आगे.दिल्ली की सभी 7 सीटों पर BJP को बढ़त.अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाई.छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ लगातार पीछे चल रहे.
मैनपुरी से डिंपल यादव आगे
यूपी में NDA और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर, मैनपुरी से डिम्पल यादव आगे.मेरठ में अरुण गोविल पीछे हुए, समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 6000 वोटों की बढ़त.
वाराणसी में PM मोदी शुरुआती रुझानों में हुए पीछे
मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पीछे.वाराणसी से PM मोदी पीछे हुए.अमेठी से स्मृति ईरानी भी हुईं पीछे किशोरी लाल शर्मा आगे.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में 110 सीटों पर BJP आगे चल रही है,कांग्रेस 42 सीटों पर,AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है.समाजवादी पार्टी भी 19 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिखाई दे रही
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर आगे.यूपी की फैजाबाद सीट से लल्लू सिंह पीछे.गोंडा में बीजेपी गठबंधन आगे बढ़ता दिख रहा.उन्नाव में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई.
लखनऊ BJP दफ्तर में गहमा-गहमी बढ़ना शुरू
लोकसभा चुनाव के शुरुआती नतीजे आने शुरु हो गए है. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आना जाना शुरू हो गया है, जिस तरह से अभी शुरुआती नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे है वैसे-वैसे लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में गहमा गहमी भी बढ़ना शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली में 4 सीटों पर BJP आगे
चुनाव रुझानों में बीजेपी 4 सीटों पर आगे इंडिया गठबंधन 3 सीटों पर आगे बढ़ती दिख रही है.नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज हुईं पीछे.यूपी में सपा गठबंधन 22 सीटों पर आगे जबकि बीजेपी गठबंधन 56 सीटों पर आगे बढ़ती दिखाई दे रही.
विपक्ष आधारहीन है और उनके पास नीति नही-ब्रजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,”मतगणना शुरु हो चुकी है…भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ 80 की 80 सीटें जीतेगी…विपक्ष आधारहीन है और उनके पास नीति नहीं है। जनता ने उन्हें नकार दिया है…”
बीकानेर की जनता हमें तीन बार आशीर्वाद दे चुकी-अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “भारतीय संसदीय इतिहास में 4 जून 2024 का दिन हमेशा महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जायेगा. आज जो नतीजे आएंगे वो विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाली होगी और पूरे देश को इसका इंतजार है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. बीकानेर की जनता हमें तीन बार आशीर्वाद दे चुकी है और चौथी बार भी आशीर्वाद देने जा रही है.”
वाराणसी में PM मोदी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं
सुल्तानपुर से मेनका गांधी आगे चल रही हैं.वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आगे चल रहे हैं.पंजाब की जालंधर सीट से चरणजीत सिंह चन्नी आगे.दिल्ली में मनोज तिवारी कन्हैया कुमार से हुए पीछे.
शुरुआती रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव आगे चल रहे
अमेठी सीट से स्मृति ईरानी लीड कर रही हैं.बिहार की पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव आगे चल रहे.राजस्थान की कोटा सीट से ओम बिड़ला लगातार आगे चल रहे.बहरामपुर से क्रिकेटर युसुफ पठान शुरुआती रुझान में पीछे.
बैलेट पेपर के बाद शुरु हो गई EVM की काउंटिंग
मंडी सीट से कंगना रनौत लगातार पीछे चल रही.बिहार में एनडीए 26 सीटों पर आगे बढ़ती दिख रही.पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान आगे चल रहे हैं.साढ़े 8 बजते ही ईवीएम की काउंटिंग होना शुरु.
गुजरात में BJP लीड करती दिखाई दे रही है
मध्य प्रदेश की विदिशा से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह आगे.गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह लीड कर रहे हैं.गुजरात में बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है.
बैलेट पेपर की काउंटिंग में शुरुआती रुझान आने शुरु
गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी आगे चल रहे हैं राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से पीछे चल रहे.शुरुआती रुझान अभी बैलेट पेपर की काउंटिंग से आए हैं।
मतगणना शुरु होते ही पहला रुझान आया सामने
लोकसभा चुनावों के लिए मतणना शुरु होते ही केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे कन्नौज में अखिलेश यादव को बढ़त.
थोड़ी देर में आने शुरु हो जाएंगे रुझान
543 लोकसभा सीटों के लिए 1,224 मतगणना केंद्रों में शुरु हो गई काउंटिंग,थोड़ी देर में आने शुरु हो जाएंगे रुझान
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें-अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद!
मतगणना के लिए देश भर में बनाए गए 1,224 केंद्र
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा की आशंका के बीच 19 जून तक तैनात रहेगी CAPF.आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों के नतीजों का भी आज ऐलान होगा.लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए देश भर में 1,224 केंद्र बनाए गए हैं और 22 लाख से अधिक स्टाफ की तैनाती की गई है।
BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने की पूजा-अर्चना
नई दिल्ली लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की।
इन VVIP सीटों पर रहेगी पूरे देश की नजर..
लोकसभा चुनाव 2024 में देश की कुथ सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई है. पीएम मोदी की वारणसी, राहुल गांधी की वायनाड और रायबरेली, अमित शाह की गांधीनगर, स्मृति ईरानी की अमेठी, कंगना रनौत की मंडी, हेमा मालिनी की मथुरा, पवन सिंह की काराकाट, रोहिणी आचार्य की सारण, शिवराज सिंह चौहान की विदिशा और ओवैसी की हैदराबाद सीट समेत देशभर की इन प्रमुख सीटों के रिजल्ट पर देश और दुनिया की नजर टिकी हुई है.
मतगणना से पहले क्या बोले मोहन यादव?
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, नतीजे आज आएंगे और रुझान बता रहे हैं कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’. हम बड़े बहुमत के साथ पीएम मोदी की विजय यात्रा में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना सुबह 8 बजे होगी शुरु
18वीं लोकसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे.जानें कब-कब हुए मतदान?
पहला चरण: 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण: 7 मई 2024
चौथा चरण: 13 मई 2024
पांचवां चरण: 20 मई 2024
छठा चरण: 25 मई 2024
सातवां चरण: 1 जून