Input-ARTI
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 की डिजाइन को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह धारदार तैयारियों में जुट गए है। बीजेपी के सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसमे, अगले साल लोकसभा चुनाव तक पार्टी संगठन और सरकार में बड़े बदलाव के साथ भाजपा बड़ा लक्ष्य हासिल कर लेगी.
जहां एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे है. बता दें कि बिहार में HAM के जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की है.. तो यूपी में सुभासपा से उम्मीदें बढ़ रही हैं. इसकी एक झलक उनके बेटे के विवाह समारोह में शामिल हुए नेताओं से भी मिली है..लखनऊ में आम चर्चा है कि कभी भी राजनीतिक धमाका हो सकता है. यूपी में तमाम लोगों की निगाह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय और केंद्र सरकार में प्रस्तावित फेरबदल और विस्तार पर टिकी है. यूपी में भाजपा ने सुभासपा के अलावा कई छोटे-छोटे जनाधार वाले लोगों से संपर्क तेज कर दिया है.
Read More: डीसीएम व हाफ डाले की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में तैयारी हुई तेज
यूपी में तैयारी और तेज कर दी गई है. जहां मिशन 80 को लेकर मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता जनता के बीच जाकर जनसवांद कर रहे है. इस बीच सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर है.मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम योगी ने आपने दौरे के तीसरे दिन जनता दर्शन कर लोगों से उनकी फरियाद सुनी. सीएम के जनता दर्शन में दूर दराज से कई लोग आए हुए थे. CM ने समस्या सुन निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
उसके बाद सीएम योगी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिलहुए. जहां नवविवाहित जोड़ोंको सीएम योगी ने आशीर्वाददिया. विवाह योजना में शामिल हो सीएम योगी वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 पंजीकरण हो चुके हैं. इनमें 68 की संख्या मुस्लिमों की है.दूसरी ओर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रयागराज दौरे पर रहेंगे.जहां सघनगंज, सोरांवजनसभा करेंगे.साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजीपुर, जौनपुर,आजमगढ़ में जनसभाएं करेंगे.