Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्टैटिक टीमें क्षेत्रों में लगा दी गई है जो चुनाव के दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ साथ गतिविधियों पर नजर रखेंगी और संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें सीज करेंगी. एसएसटी, एफएसटी और सर्विलांस टीमें विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्रों पर नजर रखेंगी. वहीं स्टैटिक टीमें निर्धारित क्षेत्रों में प्वाइंट बनाकर चेकिंग करेंगी.
Read More: सारण से रोहिणी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे Lalu Yadav,नॉमिनेशन किया दाखिल
प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई
यूपी के हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो गए है. वहीं प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गयी है. जिला प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा में 18 – 18 टीमें गठित कर दी है जो क्षेत्रों में भ्रमण करके निगरानी करेंगी. साथ ही निर्धारित प्वाइंट में लगाई गई टीमें प्वाइंट में खड़े रहकर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग करेंगी. इन प्वाइंट में एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एक एस आई और दो पुलिस बल मौजूद रहकर वाहनों की चेकिंग करेंगे.
Read More: वाराणसी के रण में पल्लवी पटेल ने अपने करीबी को मैदान में उतारा,PM के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
चार पहिया वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रहे
हमीरपुर जिला मुख्यालय के राठ तिराहे में स्टैटिक टीम यहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहनों को रोककर गहनता से चेकिंग कर रहे है. टीम में राम निवास सिंह ने बताया कि उनकी टीम को निर्देश मिले है कि यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की विधिवत चेकिंग करनी है. अगर उस वाहन में संदिग्ध सामग्री पाई जाती है तो उसे सीज करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करना है.
24 घंटे निगरानी हेतु 18 – 18 टीमें लगाई गई
उप निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि जिलें की दोनो विधानसभाओं में 24 घंटे निगरानी हेतु 18 – 18 टीमें लगाई गई हैं जो भ्रमण शील है. वहीं स्थानों को चिन्हित कर बैरियर प्वाइंट भी बनाए गए है जिससे चुनाव को प्रभावित करने वाली चीजों को रोका जा सकें. अभी तक टीमों ने 28 लाख से ऊपर की धनराशि को जब्त करने का काम किया है जिसकी जांच चल रही है जिसके वैध कागजात मिलने पर धनराशि को कमेटी की संस्तुति पर रिलीज कर दिया जाएगा.
Read More: लगातार कम हो रहा Gold का रेट,जानें कितने रुपये और हुआ सस्ता ?