Lok Sabha Election 2024: 2024 के रण की शुरूआत हो चुकी है,देश में चुनावी शोर है, हर एक राजनीकिक दल अपने दांव खेलने में जुटा हुआ है। वहीं 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी। सभी दलों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दिया है, इस बीच बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, तो वहीं वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों में चिराग पासवान, अरुण भारती, वीणा देवी, शांभवी चौधरी और राजेश वर्मा का नाम भी शामिल है।
Read more :नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म..
उम्मीदवारों की घोषणा..
दरअसल लोजपा रामविलास ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को लोकसभा में पांच सीटें मिली है, जिसमें से हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अलग-अलग नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन, अब चिराग पासवान की पार्टी ने सारे संस्पेंस को खत्म करते हुए वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Read more : मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और DM के बीच तीखी बहस,वीडियो वायरल,जानें क्या है मामला?
खगड़िया से राजेश वर्मा होंगे प्रत्याशी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि खगड़िया से महबूब अली कैसर का टिकट कट गया है और से राजेश वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार होंगे, तो वहीं, अगर वैशाली हम वैशाली की बात करें तो वैशाली में वीना देवी एक बार फिर से है लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार बनाई गयी हैं, दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश कर रहा है, पार्टी ने समस्तीपुर सीट महादलित को दी है जबकि खगड़िया में पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश की गयी है, वहीं वैशाली सीट पर एक बार राजपूतों को साधने की कोशिश की गयी है।
Read more : पशुपति पारस की NDA से नाराजगी खत्म!महागठबंधन में शामिल होने की खबरों पर लगाया विराम
“खगड़िया के लोगों का आशीर्वाद लूंगा”
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के कार्यकर्ताओं ने 5 लोकसभा सीटों के लिए LJP उम्मीदवारों की घोषणा के बाद LJP प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर जश्न मनाया। जिस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। जिसके बाद खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा नेटिकट मिलने पर खुशी जताते हुए कहाग, “मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी मुझपर दी है मैं शत प्रतिशत उस पर खड़ा रहूंगा। आगामी 2-3 दिनों के अंदर की मैं खगड़िया के लोगों का आशीर्वाद लूंगा।”
Read more : Mukhtar Ansari की मौत को लेकर भाई अफजाल अंसारी का बड़ा दवा, कहा…
“हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे”
इसके बाद वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) की उम्मीदवार वीणा देवी ने भी खुशी जाहीर करते हुए कहा, “मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं। पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। वैशाली की जनता हमारी मालिक है। मैं वहां की रहने वाली हूं और हम फिर से चुनाव जीतेंगे। हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे।”