Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के टोंक पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी.पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कर्नाटक में हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया.उन्होंने कहा कि,कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह है.कर्नाटक में हनुमान चालीसा सुनने वाले लोगों को पीटा गया।
Read More: Avinash Pandey ने ब्रज क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मैराथन समन्वय बैठक की
PM मोदी ने दी हनुमान जयंती की बधाई
आपको बता दें कि,हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ था जिसमें दुकान पर बैठा एक शख्स हनुमान चालीसा सुन रहा था तभी 3-4 युवक वहां आकर उसको पीटने लगते हैं.ये वायरल वीडियो कर्नाटक का बताया गया था.पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक में जनसभा में इसी घटना का जिक्र करते हुए जमकर कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि,हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की तस्वीर याद आ रही है.कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा सुन रहा था.पीएम मोदी ने कहा,आप कल्पना कर सकते हैं कि,कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।
Read More: ‘मेरी बेटी से शादी कौन करेगा..मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा’ Guna पीड़िता की मां का छलका दर्द
PM ने बताई भाजपा की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा,जिन लोगों ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया.कांग्रेस ने रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था.शोभायात्रा में पत्थर चलाने वालों को सरकारी सुविधा दी थी.इसी कांग्रेस ने मालपुरा,टोंक,करौली और छबड़ा को दंगों की आग में झोंक दिया था.क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे?भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है आपकी आस्था को चोट पहुंचा सके.अब आप सुकून से रामनवमी भी मनाएंगे,हनुमान चालीसा भी गाएंगे ये भाजपा की गारंटी है।
“राजस्थान में एक भी पंजा बचना नहीं चाहिए”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक्स रे वाले बयान पर पीएम मोदी ने बिना उनका नाम लिए कहा,कांग्रेस के एक नेता ने पब्लिकली ये कहा कि,वो एक्सरे करके लोगों की संपत्ति का पता लगाएंगे.फिर जो भी ज्यादा होगा वो लोगों में बांट देंगे,ये आपको मंजूर है क्या? क्या मंगल सूत्र पर हाथ लगा सकते हैं? इस पंजे की ये ताकत….राजस्थान में एक भी पंजा बचना नहीं चाहिए,कांग्रेस होती तो देश में अपने लिए भ्रष्टाचार के मौके तलाशती.राजस्थान के मेरे भाई-बहनों आप तो कुछ समय पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं.कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है.दुर्भाग्य देखिए कि,कांग्रेस के लोग विधानसभा में कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है।
Read More: Surat में BJP की जीत पर राहुल गांधी का वार बोले-“तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने ”