बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
नालंदा। जिले में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं। शराब माफिया एक तरफ तस्करी करने के लिए अलग अलग अलहदे तरीके अपना रहे है। तो वहीं दूसरी ओर शराबियों को पकड़ने जा रही पुलिस टीमों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने नालंदा जिला के ओंगारी थाना क्षेत्र के बड़की गोमहर गांव से आया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराबी शराब पीकर गांव में माहौल खराब कर रहे हैं ।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिसः
सूचना पर शराबियो को पकड़ने गई पुलिस पर एक शराबी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया । इस हमले में ओंगारी थाना के जमादार विजय शंकर सिंह का हाथ बुरी तरह कट गया । मिली जानकारी के अनुसार जमादार विजय शंकर सिंह शराब कारोबारी को जैसे ही पकड़ने का प्रयास किया तो शराबी ने विजय कुमार सिंह पर हसूली से ताबड़तोड़ वार कर दिया । जिसमें विजय कुमार का हाथ बुरी तरह से कट गया । इधर घायल विजय कुमार सिंह को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी लाया गया है । जहां उनका इलाज जारी है। औगांरी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया की पुलिस टीम पर हमले करने के बाद पुलिस जब गिरफ्तारी करने गई तो दूसरी बार भी शराबी ने हमला किया जिसमें कई पुलिस वाले बाल बाल बचे।
Read more: राजस्थान में आया भूकंप , मणिपुर मे भी महसूस हुए झटके…
चोरों ने एक घर को बनाया निशाना , जेवरात सहित 23 लाख की संपत्ति की हुई चोरी
नालंदा में एक घर को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए 23 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पहाड़ी शिक्षक नगर का है। मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ। चोरी की घटना रिटायर्ड इंजीनियर के मकान में किराए पर रह रहे डॉ. अजय कुमार के यहां हुई है। डॉ अजय ने बताया कि वे रात्रि में करीब 12:30 बजे तक जागे हुए थे। वे अपने बेडरूम में नहीं सोकर एसी वाले कमरे में सोने के लिए चले गए।
सुबह उठकर जब वे अपने बेडरूम वाले कमरे में पहुंचे तो अंदर से कमरा लॉक था। जब वे घर से बाहर निकल कर आए तो दिखा की खिड़की में लगा ग्रिल टूटा हुआ है। किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला गया और जब अंदर जाकर देखा तो स्टोरवेल को तोड़ बदमाशों के द्वारा करीब 15 लाख के जेवरात और 8 लाख नगद को बदमाशों के द्वारा चोरी कर ली गई। एवं कीमती सामान की भी चोरी कर ली गई। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। उक्त मकान में 20 जनवरी 2017 को भी डकैती की घटना हुई थी।
दरअसल पूरा परिवार अन्य कमरों में सोया हुआ था। बीती रात चोरी की घटना हुई। बावजूद परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।