इस्लामिक राष्ट्रों में प्रमुख देश संयुक्त अरब अमीरात दुनिया का पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया है जिसने अपने यहां शराब की फैक्ट्री लगाने की अनुमति दे दी है. हैरानी की बात ये है कि,इस्लाम में शराब को हराम माना जाता है लेकिन यूएई सरकार ने एक कॉमर्शियल कंपनी को अबु धाबी में शराब लगाने की फैक्ट्री का लाइसेंस दिया है।मुस्लिम राष्ट्रों में ऐसा पहली बार है जब किसी देश ने अपने यहां शराब की फैक्ट्री लगाने का लाइसेंस जारी किया है.बताया जा रहा है यहां पर इसी महीने शराब की पहली फैक्ट्री शुरू की जाएगी।
Craft by Side Hustle रेस्टोरेंट को मिला लाइसेंस
आपको बता दें कि,यूएई के Craft by Side Hustle रेस्टोरेंट को शराब प्रोडक्शन का लाइसेंस मिला है.ये रेस्टोरेंट यूएई का पहला ऐसा रेस्टोरेंट होगा जो खुद से तैयार किया हुआ टैप बीयर अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा सकेगा.हालांकि यूएई में इससे पहले भी शराब की बिक्री होती थी लेकिन इससे पहले तक अन्य देशों से इसका आयात कर बियर और शराब बेची जाती थी.नए नियम लागू होने के बाद भी पैकेज्ड उत्पादों का निर्माण विदेशों में ही होगा।
Read More: “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” DM ने हरी झंडी दिखाकर दर्जनों वाहन को किया रवाना
साल 2021 में किया था नियमों में बदलाव
इससे पहले यूएई ने अपने यहां पर शराब प्रोडक्शन के नियम में साल 2021 में बदलाव किया था.नए नियमों के अनुसार लाइसेंस धारकों को साइट पर खपत के लिए एल्कोहल प्रोडक्शन करने की अनुमति दी गई है.Craft by Side Hustle यूएई का पहला रेस्टोरेंट होगा जो अब देश में ही शराब क उत्पादन करेगा।
विदेशी इन्वेस्टर्स को लुभाने में जुटा UAE
जगजाहिर है कि,खाड़ी देशों में अब तक सबसे ज्यादा आय का स्त्रोत हमेशा से पेट्रोलियम/तेल के निर्यात से होता रहा है लेकिन यूएई ने इन देशों के नक्शे कदम पर ना चलने का फैसला लेते हुए तेल के निर्यात से अपनी निर्भरता को कम करना चाहा है यही कारण है कि,उसने अपने यहां शराब के प्रोडक्शन को अनुमति दे दी है. यूएई इस तरह से रूढ़िवादी सोच को तोड़ विदेशी इन्वेस्टर्स को लुभाने का काम कर रहा है।
Read More: JNU Recruitment 2023: प्रोफेसर पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन
सऊदी अरब में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध
वहीं अगर बात दुनिया के दूसरे इस्लामिक राष्ट्र सऊदी अरब की करें तो यहां के नियम-कानून अन्य देशों से काफी कठोर और सख्त माने जाते हैं.सऊदी अरब वैश्विक पर्यटन स्थल के रुप में खुद को प्रमुख मानता है इसके बावजूद उसने अपने यहां अब तक शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है।हालांकि शराब की बिक्री के लिए इस्लामिक राष्ट्रों के अपने-अपने नियम हैं इसको कंट्रोल करने के लिए सभी अपने तरीके से नियमों को लागू करते हैं.भले ही यूएई ने अपने यहां शराब के प्रोडक्शन को अनुमति दे दी है लेकिन रमजान के पवित्र महीने में यूएई में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है।