गाजियाबाद संवाददाता- Prveen Mishra
Liquor: अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। जो शराब आप सरकारी चिन्हित दुकानों से खरीद रहे हैं। उन्हीं दुकानों पर मिलावटी शराब बेची जा रही है। जो आपकी स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। ताजा मामला गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके का है। जहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मॉडल शॉप पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान मॉडल शॉप के ऊपर बने एक कमरे में शराब मैं मिलावट कि जा रही थी ।
Read more: गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के कार्यक्रम में होंगे शामिल
4 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि डीएलएफ कॉलोनी के पास एक शराब कि दुकान मैं मिलावट का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही की ओर उस शराब की दुकान पर बने ऊपर कमरे में छापा मारा जहां पर शराब बनाने वाले उपकरण और काफी संख्या में बोतलों के ढक्कन qr-code व खाली बोतलें पुलिस को मिली डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि यह लोग काफी समय से अवैध रूप से इस तरह शराब बनाकर शराब की दूकान के जरिए बेच रहे थे।
शराब बनाने के मामले
लेकिन जब हमारे संवाददाता ने पुलिस से सवाल किया गया कि क्या इस में आबकारी विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है। तो पुलिस द्वारा कोई संतोष जनक उतर नहीं दिया ब्लकि पुलिस कह कर अपना पल्ला झाड़ती नजर कि वह इन दुकानों को बकायदा रूटीन वे में चेक करें की दुकान में बिकने वाली शराब कहीं नकली तो नहीं है।
इस मिलावटी शराब बनाने के मामले में मास्टरमाइंड मुनेश जोकि अलीगढ़ का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इस शराब के कार्य में लिप्त है। लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान जोड़ता है कि जिस शराब की दूकान के आड़ मे यह शराब बनाई जा रही थी और बेची जा रही थी क्या उनके ऊपर कोई कार्यवाही पुलिस करती है या नहीं।