Sajjan Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh) एक विवादित बयान देकर घिर गए हैं. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में भी बांग्लादेश जैसे हालात होने वाले हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में गलत नीतियों के कारण शेख हसीना के निवास में जनता घुस गई और विरोध किया, उसी तरह नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यालय में भी आक्रोशित जनता घुस जाएगी.
Read More: Vinesh Phogat की जगह गुजमैन को फाइनल में मिला मौका…सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद लगी लॉटरी
श्रीलंका और बांग्लादेश का हवाला
बताते चले कि सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh) ने अपने बयान में श्रीलंका और बांग्लादेश की घटनाओं का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “आक्रोशित जनता पहले श्रीलंका में प्रधानमंत्री निवास में घुसी और अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की आवास में घुस गई. अब अगला भारत का नंबर है. क्योंकि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से भारत के लोग भी परेशान हैं.”
बीजेपी की प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh) के इस बयान पर बीजेपी और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भड़क गए हैं. PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने एक न्यूज चैनल से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण और बेहूदा बयान है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए. भाजपा का विरोध राष्ट्र के विरोध में बदल गया है.”
Read More: Vinesh Phogat मामले में IOC से भारत ने की शिकायत,संसद में हंगामे के बीच खेल मंत्री ने दी जानकारी
कांग्रेस पर आरोप
खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “कांग्रेस के नेता इस देश की आबोहवा को बिगाड़ना चाहते हैं. इससे ज्यादा आपत्तिजनक और क्या होगा. इसमें आश्चर्य नहीं है क्योंकि ये कांग्रेस के संस्कार हैं. देश में जब भी दंगे हुए हैं उनमें कांग्रेस का हाथ रहा है.”
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “कांग्रेस का अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कंट्रोल नहीं है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता हो गए हैं. बदतमीजी करने वाले सलमान खुर्शीद और सज्जन वर्मा देश से माफी मांगे.”
राजनीतिक गलियीरों में चर्चा तेज
सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh) के विवादित बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. बीजेपी ने इस बयान को राष्ट्रविरोधी करार दिया है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माफी की मांग की है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आगामी समय में और तेज हो सकता है. जनता की नजर अब इस मुद्दे पर बनी हुई है कि कांग्रेस इस बयान पर क्या रुख अपनाती है.