Hair Tips: हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि उसके बाल हेल्दी, शाइनी और मजबूत हों, लेकिन कई बार बालों पर ध्यान नहीं देने के कारण आपके बाल बेजान, रुखे और डल हो जाते हैं। साथ ही कंघी करने पर भी काफी समस्या उत्पन होती हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाल के बेजान होने के बजह से बाल बहुत झड़ने भी लगते हैं। यदि आपके बाल बेजान हो गए है। बालों से शाइन खत्म हो गए है। तो ऐसे में आप घरेलु उपाय करके अपने बालों को सिल्की और हेल्दी बना सकते हैं।
Read more: Asian Games में भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, चौथा गोल्ड मेडल जीता
नारियल तेल से करें मसाज
बालों में नारियल तेल या फिर जैतून के तेल से मसाज करने से बाल सिल्की के साथ शाइन भी होने लगते हैं। इसके लिए आप नारियलक का तेल चार से पांच चम्मच तक लें। उसे हल्का गर्म कर दें। इस बात का ध्यान दें कि तेल ज्यादा गर्म ना हो, क्योंकि ज्यादा गर्म तेल हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होता हैं। तो इसके लिए तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें।
अब एक साफ तौलिया लेकर उसे गर्म पानी में डाल दें। पानी से निकाल कर तौलिया में से पानी को निचोड़ लें। गर्म तैलिया को सिर पर अच्छी तरह से ढंक कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब आप किसी भी शैम्पू से बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बालो के स्कैल्प के पोर्स को पोषण मिलता रहेगा। इससे बालों का विकास और सिर का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता हैं। बाल सिल्की के साथ शाइन भी रहता हैं।
अंडा का इस्तेमाल
बालों में अंडा लगाने से बाल सिल्की और शाइनी बन जाते हैं। साथ ही साथ अंडा आपके बालों के जड़ को अंदर से मजबूत भी करता हैं। बालों को शाइन और सिल्की बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अंडा लेना है, और अंडे को तोड़कर बाउल में डालें, साथ ही इसमें एक चम्मच ऑलिव का तेल व आधा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स लें।
अब इस हेयर पैक को स्कैल्प ( बालों) पर अच्छी तरह से लगाए। इस हेयर पैक को बालों पर 1 से 2 घंटे तक रहने दें, पैक जब अच्छे से सूख जाए तब माइल्ड शैम्पू लगाकर हेयर वॉश कर लें। वहीं अंडे में प्रोटीन की मात्रा पाई जाती हैं जो आपके बालों को हेल्दी रखने के लिए आवश्यक होता हैं।
दही का प्रयोग
बालों को बेजान व रुखे पन से हेल्दी बनाने के लिए दही बहुत लाभदायक होता है, क्योंकि दही में बुहत से प्रोटीन पाए जाते हैं। जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते है। साथ ही एलेवोरा जेल बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं का हल होता हैं। इसके लिए आपको एक- एक चम्मच एलोवेरा जेल और दही दोनों को लेकर अच्छी तरह मिक्स करके मास्क बनाना हैं और इसे स्कैल्प पर 5 मिनट तक मसाज, लगभग 10 मिनट इसे लगाकर रखें फिर शैंपू कर लेना हैं। ऐसा करने से आपके बाल शाइन के साथ अच्छे हो जाते हैं।