Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश और बर्फबारी जारी है जिसके चलते घाटी के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.इस दौरान कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटना हुई है.पुंछ के मंडी इलाके के बेदार गांव में भूस्खलन के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.किश्तवाड़ में भी भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Read More: अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 28-30 मई को France में क्रूज शिप पर होगा Grand प्रोग्राम
घाटी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
आपको बता दें कि,एक तरफ उत्तर के अधिकतर राज्यों में जहां भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में भीषण बर्फबारी और भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है.घाटी के कई इलाकों में बीते तीन दिनों से भारी बारिश जारी है.पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है यहां झेलम नदी अपने सामान्य निशान से ऊपर बह रही है.सोमवार की सुबह भी कश्मीर घाटी में कई जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई है।
Read More: PM मोदी को प्रज्वल रेवन्ना का सब पता था फिर भी…..’असदुद्दीन ओवैसी ने रेवन्ना को लेकर साधा निशाना
लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत
एहतियात के तौर पर घाटी के कई स्कूलों को मंगलवार को बंद करने की घोषणा की गई है.कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी मंगलवार को भारी बारिश की वजह से टाल दी गई है.कुपवाड़ा में लैंडस्लाइड और बाढ़ से 5 लोगों की मौत हो गई है.बाढ़ की वजह से कुपवाड़ा जिले में भी शूमरियाल ब्रिज,खुमरियाल ब्रिज,शतमुकम ब्रिज,फारक्यान ब्रिज,कुपवाड़ा में दो ग्रामीण विकास विभाग भवन और हस्तशिल्प कार्यालय भवन को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गुरेज घाटी में बर्फबारी हुई है जिसके बाद बांदीपोरा इलाके में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है इस दौरान कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.मौसम विज्ञान केंद्र ने श्रीनगर में किसानों को 1 मई तक किसी तरह के कृषि कार्यों को न करने की सलाह दी है.इस दौरान बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में आवागमन प्रभावित रहने की भी बात कही गई है।