Delhi Heatwave Alert:राजधानी के कुछ इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं तथा झुलसा देने वाली धूप की वजह से खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने झुलसाने वाली गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
उन्होंने मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के आदेश दिया हैं। साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।
Read more : ताजमहल के पास हिंदू लड़की की मस्जिद में बलात्कार कर हत्या कर दी गई?,जानें क्या है पूरा मामला?
एलजी ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
इतना ही नहीं इतनी भीषण गर्मी में भी ‘समर हीट एक्शन प्लान’ के लिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों की ओर से कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं। यही नहीं उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं।
Read more : वाराणसी में बोले ओवैसी,’PM मोदी मुंबई जाकर एक्टिंग करें तो विश्व के सारे अवॉर्ड उन्हें मिलेंगे’
राजधानी में क्या चल रहा तापमान?
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस समय मुंगेशपुर और नरेला में सबसे ज्यादा 49.9 डिग्री तापमान देखने को मिला है, वही नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसी तरह राजधानी के मानक केंद्र माने जाने वाले सफदरगंज में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। दिल्ली के ही आयानगर में तो 51 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है।
Read more : इस वजह से दिया गया हर्ष की हत्या को अंजाम, आरोपी चंदन ने किया खुलासा?
दिल्ली में बारिश लाएगा सुकून
मौसम विभाग का पूर्वानुमान दिल्ली वालों के लिए सुकून लेकर आया है जो इस वक्त भीषण हीटवेव की चपेट में है। जहां तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को ही दिल्ली के एक इलाके में तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्म हवा के कारण लोग लू की चपेट में आ रहे हैं जिस वजह से सरकार को अस्पतालों में कुछ बेड लू से बीमार हुए लोगों के लिए रिजर्व करने पड़ रहे हैं। आईएमडी की साइट से यह जानकारी मिली है कि 31 मई से ही दिल्ली के आसमान में बादल घिरने लगेंगे और उस दिन हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।