Leh Bus Accident: देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. लेह (Leh) से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. दुरबुक (Durbuk) इलाके में आज एक भीषण हादसा हो गया. स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 की मरने की सूचना मिली है. बस में कुल 28 लोग सवार थे, जो किसी समारोह में शामिल होने के लिए लेह से दुरबुक जा रहे थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हालांकि, अभी तक मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Read More: Poland के Warsaw में PM मोदी का स्वागत,दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर हुई द्विपक्षीय चर्चा
पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान बढ़ता है हादसों का खतरा
बताते चले कि लेह का पूरा इलाका पहाड़ी और घाटी वाला है, जहां बरसात के मौसम में सफर करना काफी खतरनाक हो जाता है. सड़कें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में थोड़ी सी असावधानी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. हालांकि, लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) क्षेत्र में सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा काफी काम किया गया है, लेकिन प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण खतरा हमेशा बना रहता है.
Read More: UP Police परीक्षा में जरा सी चूक अभ्यर्थियों पर पड़ेगी भारी,CM योगी ने किया फुलप्रूफ प्लान तैयार
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ हो. कुछ सप्ताह पहले, लद्दाख में एक टैंक नदी पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुई थी. टैंक टी-72 मॉडल का था, जो एक प्रशिक्षण मिशन पर था. इस दौरान श्योक नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण टैंक फंस गया और बचाव अभियान के बावजूद चालक दल के सदस्यों की जान चली गई। इस हादसे पर भारतीय सेना ने भी गहरा दुख व्यक्त किया था.
सड़क और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत
लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बार-बार हो रहे इन हादसों से यह साफ है कि वहां की सड़क और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की अत्यधिक जरूरत है. पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, खासकर बरसात के मौसम में. स्थानीय प्रशासन को भी इन इलाकों में यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसे न हों.
Read More: Bihar में सियासी हलचल! Shyam Rajak ने RJD से दिया इस्तीफा, शायराना अंदाज में व्यक्त की अपनी भावनाएं