JNU Election:देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में इस बार वामपंथी संगठनों ने जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है.जेएनयू में चार साल के बाद हुए चुनाव में इस बार जबरदस्त वोटिंग हुई.चुनाव में इस बार 73 फीसदी मतदान हुआ है,जहां चारों सीटों पर लेफ्ट ने जीत दर्ज की है.लेफ्ट के धनंजय ने जेडीयू अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की.धनंजय के पक्ष में कुल 2598 वोट पड़े जबकि एबीवीपी के इमेश अजमीरा ने 1676 मत हासिल किए.लेफ्ट के अविजीत घोष ने उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया।
Read More:चलती स्कूटी पर लड़कियों ने की अश्लील हरकत, Viral Video के आधार पर कटा 33 हजार का चालान
धनंजय सिंह ने दर्ज की जीत
धनंजय सिंह बिहार के गया रहने वाले हैं.जिन्होंने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में जीत दर्ज की है.करीब 28 साल के बाद जेएनयू छात्रसंघ को दलित अध्यक्ष मिला है.धनंजय सिंह ने एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा को चुनाव में हराया है।बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन बाप्सा की लेफ्ट समर्थित कैंडिडेट प्रियांशी आर्या जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुनी गईं हैं.उन्होंने एबीवीप के अर्जुन आनंद को 926 मतों से हरा दिय.प्रियांशी आर्या को 2887 मत मिले जबकि आनंद ने 1961 मत हासिल किए।
Read More:आर्थिक राजधनी Mumbai में बढ़ी अरबपतियों की संख्या,China के बीजिंग को भी छोड़ा पीछे
अखिलेश यादव ने बताई पीडीए की जीत
जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट की जीत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे पीडीए की जीत बताया है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि,जेएनयू के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज में फैली अभूतपूर्व बेरोज़गारी,पेपर लीक होने की वजह से कहीं नौकरी न मिलने की हताशा और इलेक्टोरल बॉण्ड के रूप में फैले बीजेपी के अथाह भ्रष्टाचार को हमेशा के लिए दूर करने के लिए,महंगी पढ़ाई और चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी बीजेपी के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
Read More:लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की नई लिस्ट, इन राज्यों के प्रत्याशियों का नाम ऐलान..
ईवीएम को लेकर लोगों को किया आगाह
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोकसभा के चुनावों में मतदान स्थल और फर्जी मतदान पर सजग निगाह रखने का आग्रह किया है.उन्होंने लिखा है कि,ईवीएम के सीलबंद होने,ईवीएम मशीन रखने के स्थान तक मशीनों के सुरक्षित पहुंचने,ईवीएम के गोदामों पर 24 घंटे हर तरफ से चतुर्दिक चौकीदारी करने,किसी को ईवीएम गोदामों के आसपास फटकने न देने के लिए लामबंद रहने,मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नजर रखने और चुनाव परिणाम आने व जीत का सर्टिफिकेट न मिल जाने तक डटे रहने का काम करने का आग्रह किया।
Read More:वरुण गांधी थामेंगे ‘हाथ’ या करेंगे ‘साइकिल’ की सवारी! BJP ने काटा टिकट तो कांग्रेस ने दिया ऑफर
अखिलेश यादव ने लिखा कि,सजगता से ही ‘वोट की रक्षा’ की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं. इसीलिए अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी’ के तहत युवाओं से अपील करते हैं कि ‘न लापरवाही, न ढिलाई’ और ‘जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं।